सूचना और प्रसारण मंत्रालय
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जंयती पर उनके जीवन पर बनी फिल्मों का प्रसारण करेगा फिल्म प्रभाग
प्रविष्टि तिथि:
22 JAN 2021 1:00PM by PIB Delhi
फिल्म प्रभाग नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती समारोह पर उनके जीवन पर बनी दो फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ 23 जनवरी, 2021 को पराक्रम दिवस का आयोजन कर रहा है। भारत सरकार ने नेताजी के राष्ट्र के प्रति अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के लिए उनके 23 जनवरी को उनके जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

इस अवसर महान नेता के जीवन और अंग्रेजों के शासन से भारत को स्वतंत्र कराने के लिए उनके वीरतापूर्ण व अथक संघर्ष पर बनी फिल्में द फ्लेम बर्न्स ब्राइट (43 मिनट/ अंग्रेजी/ 1973/ आशीष मुखर्जी) और नेताजी (21 मिनट/ हिंदी/ 1973/ अरुण चौधरी) दिखाई जा रही हैं। दोनों ही वृत्तचित्र 23 जनवरी, 2021 को फिल्म प्रभाग की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर दिन भर दिखाए जाएंगे।

फिल्मों का लुत्फ उठाने के लिए कृपया https://filmsdivision.org/पर जाएं और @ “Documentary of the Week” पर क्लिक करें या https://www.youtube.com/user/FilmsDivisionपर फॉलो करें।

****
एमजी/एएम/एमपी
(रिलीज़ आईडी: 1691253)
आगंतुक पटल : 516