भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने एरेस एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड द्वारा ऑलटिको कैपिटल इंडिया लिमिटेड (ऑलटिको) के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
21 JAN 2021 11:08AM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई ) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1)के तहत एरेस एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड द्वारा ऑलटिको कैपिटल इंडिया लिमिटेड (ऑलटिको) के अधिग्रहण कोआज मंजूरी दी।
प्रस्तावित संयोजन,इंडिया स्पेशल सिचुएशन स्कीमII ("आईएसएसएस II"), इन्वेस्टमेंट ऑपरचूनिटीज वी पीटीई लिमिटेड ("आईओवी") और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड ("एसीआरई"), जो एरेस एसएसजी द्वारा पहचान की गई संस्थाएं हैं, द्वारा ऑलटिको की ऋण परिसंपत्तियों के अधिग्रहण से संबंधित है।
आईएसएसएस II, इंडिया स्पेशल सिचुएशन ट्रस्ट की योजना है और एक वैकल्पिक निवेश कोष के रूप में सेबी (एआईएफ) विनियम, 2012 के तहतभारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ("सेबी") के साथ पंजीकृत है।
आईओवी, सेबी (एफपीआई) विनियम, 2019 के तहत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ("एफपीआई ") के रूप में पंजीकृत है और इसके पास श्रेणी I विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लाइसेंस है।
एसीआरईएक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (“एआरसी”) है, जो वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण एवं प्रतिभूति हित अधिनियम, 2002के प्रावधानों के तहत आरबीआई के साथ पंजीकृत है।यह परिसंपत्ति पुनर्निर्माण व अधिग्रहण और बैंकोंतथा अन्य वित्तीय संस्थानों की गैर-निष्पादित वित्तीय परिसंपत्तियों के पुनरुद्धार संबंधी कार्य करती है।
2009 में स्थापित एरेस एसएसजी समूह एक वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधन कम्पनी है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेश करती है और यह एशिया के प्रमुख वैकल्पिक ऋण परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक है।
ऑलटिको एक एनबीएफसी है, जो भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में छोटे और मध्यम आकार के कॉरपोरेट को ऋण और वित्तपोषण प्रदान करने का कार्य करती थी।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।
एमजी/ एएम/ जेके
(Release ID: 1691005)
Visitor Counter : 176