सूचना और प्रसारण मंत्रालय
जाने माने फिल्मकार प्रमोद पति को फिल्म प्रभाग की श्रद्धांजलि
Posted On:
20 JAN 2021 3:36PM by PIB Delhi
फिल्म प्रभाग, 20 जनवरी, 2021 को जाने माने डॉक्यूमेंट्री और एनिमेशन फिल्मकार प्रमोद पति (15 जनवरी 1932 - 20 जनवरी 1975) की चुनिंदा फिल्मों और उन पर बनी मौखिक इतिहास वाली एक फिल्म का प्रदर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रमोद पति को “भारतीय न्यू वेव सिनेमा के पितामह” के तौर पर जाना जाता है। उनकी फिल्में फिल्म प्रभाग की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर पूरे दिन प्रदर्शित की जाएगी।
उनकी डॉक्यूमेंट्री आबिद (5 मिनट / संगीत / रंगीन / 1972) में आबिद की कला को पॉप शैली में प्रस्तुत किया गया है। क्लैक्सप्लोजन (2 मिनट / संगीत / ब्लैक एंड वाइट / 1968) परिवार नियोजन पर बनी एक प्रयोगधर्मी फिल्म है और ट्रिप (5 मिनट / संगीत / ब्लैक एंड वाइट / 1970) जीवन के परिवर्तनों को दिखाती है। एक्सप्लोरर (7 मिनट / संगीत / ब्लैक एंड वाइट / 1968) युवाओं के मिशन के विषय पर आधारित है। ओरल हिस्ट्री ऑफ प्रमोद पति पार्ट - 3 (90 मिनट / हिंदी और अंग्रेजी / रंगीन / 2017 / संतोष गौड़) दरअसल फिल्म प्रभाग की इन फिल्मकार के जीवन और कार्य की विस्तृत कवरेज का हिस्सा है जिन्हें फिल्म निर्माण में अपने अनूठे प्रयोगों के लिए जाना जाता है।
इन फिल्मों को देखने के लिए फिल्म प्रभाग की वेबसाइट https://filmsdivision.org/ पर जाएं और “डॉक्यूमेंट्री ऑफ द वीक” सेक्शन पर क्लिक करें या फिल्म प्रभाग के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/user/FilmsDivision को फॉलो करें।
***
एमजी/एएम/जीबी/डीवी
(Release ID: 1690544)
Visitor Counter : 190