कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह पूर्वोत्तर परिषद के 69वें पूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे
Posted On:
19 JAN 2021 5:27PM by PIB Delhi
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) का 69वां पूर्ण अधिवेशन 23 और 24 जनवरी, 2021 को मेघालय के शिलांग में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) और उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह और परिषद के सदस्य, जिसमें माननीय राज्यपाल और उत्तर-पूर्व राज्यों के आठ मुख्यमंत्री और अन्य सदस्य शामिल होंगे। राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी और भारत सरकार के प्रमुख मंत्रालय के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थिति रहेंगे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 69वें पूर्ण अधिवेशन के लिए तैयारियों और तौर-तरीकों की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और पूर्वोत्तर परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

दो दिन के इस अधिवेशन में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, पूर्वोत्तर परिषद, क्षेत्र की राज्य सरकारें के साथ-साथ विभिन्न विकासात्मक पहल और भविष्य की योजनाओं के कार्यों से जुड़े, चुने हुए केन्द्रीय मंत्रालयों के प्रेजेन्टेशन दिखाए जाएंगे।
पूर्ण अधिवेशन में चालू परियोजनाओं में हुई प्रगति, 68वें पूर्ण अधिवेशन की कार्रवाई की पुष्टि, उत्तरी पूर्वी क्षेत्र के लिए केन्द्रीय मंत्रालयों के खर्च और 15वें वित्त आयोग के कार्यकाल के दौरान, मार्च 2021 के बाद की अवधि की योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।
**********
एमजी/एएम/एसएनसी
(Release ID: 1690334)
Visitor Counter : 237