सूचना और प्रसारण मंत्रालय

51वें आईएफएफआई का उद्घाटन: विन्टरबर्ग की फिल्म 'अनदर राउंड'


निर्देशक ने कहा, शुरुआत में तो, यह एलकोहल का एक स्पष्ट उत्सव था, लेकिन बाद में यह जीवन के उत्सव में बदला"

51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की शुरुआत आज गोवा के कला अकादमी में डेनमार्क के फिल्म निर्माता थॉमस विन्टरबर्ग की फिल्म 'अनदर राउंड' के प्रदर्शन के साथ हो रही है। महोत्सव की उद्घाटन फिल्म 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए डेनमार्क की आधिकारिक फिल्म के रूप में भी चुनी गया है।

उद्घाटन फिल्म का ट्रेलर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 51 वें आईएफएफआई के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदर्शित किया गया था। अपनी फिल्म के बारे में और भारत के सिनेमा-प्रेमियों को बधाई देते हुए, एक वीडियो संदेश में विन्टरबर्ग ने कहा, " एलकोहल का एक स्पष्ट उत्सव था, लेकिन बाद में यह जीवन के उत्सव में बदल गया।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2021-01-16at6.31.38PM6S85.jpeg

कान्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार विजेता मैड्स मिकेलसेन अभिनीत यह फिल्म, आईएफएफआई में प्रदर्शित होने वाली लोकप्रिय कलाकारों की फिल्म-श्रृंखला में से एक है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 12 सितंबर 2020 को इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। इसे डेनमार्क में नॉर्डिस्क फिल्म द्वारा 24 सितंबर, 2020 को रिलीज किया गया था और अक्टूबर 2020 में एडिलेड फिल्म फेस्टिवल में भी इसका प्रदर्शन किया गया था।  

****

एमजी/एएम/जेएम/डीवी


(Release ID: 1690092)