रेल मंत्रालय
श्री अमरेश कुमार चौधरी को प्रतिष्ठित "थल सेनाध्यक्ष की विशेष प्रशस्ति" से सम्मानित किया गया
कोविड-19 महामारी और इसके विभिन्न अभियानों के दौरान सशस्त्र बलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया
प्रविष्टि तिथि:
15 JAN 2021 8:01PM by PIB Delhi
वर्तमान मुख्य नियंत्रक, श्री अमरेश कुमार चौधरी को कोविड-19 महामारी और इसके विभिन्न अभियानों के दौरान सशस्त्र बलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित "थल सेनाध्यक्ष की विशेष प्रशस्ति" से सम्मानित किया गया है।
वर्तमान में श्री अमरेश कुमार चौधरी रेल मिल में मुख्य नियंत्रक के रूप में कार्यरत है।
श्री अमरेश कुमार चौधरी सत्यनिष्ठ, अत्यंत निष्ठवान, परिश्रमी, अग्र-सक्रिय और परिणाम के लिए कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित अधिकारी हैं।
रेल मिल के विषय में
रेल मिल, रेल मंत्रालय के यातायात निदेशालय का एक विस्तार है, जिसकी अध्यक्षता सेना मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक (ईडी) स्तर के अधिकारी द्वारा की जाती हैं।
रेल मिल, शांति और आपातकालीन स्थितियों के दौरान रक्षा बलों को रेलवे रसद समर्थन के समग्र समन्वय, रणनीतिक योजना और निष्पादन के दायित्व का निर्वाह करता है।
रेल मिल अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप रेल संचालन के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ निकट समन्वय में कार्य करता है। मुख्य नियंत्रक के नेतृत्व में एक पृथक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से इन सभी रेलवे परिचालनों का प्रबंधन किया जाता है।
*****
एमजी/एएम/एसएस/एमबी
(रिलीज़ आईडी: 1689033)
आगंतुक पटल : 314