पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 9 धातु मापदंडों का पता लगाने के लिए 145 पर्यावरण प्रयोगशालाओं के विश्लेषणात्मक गुणवत्ता नियंत्रण अभ्‍यास का प्रबंध किया

Posted On: 07 JAN 2021 3:33PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली की इंस्ट्रूमेंटेशन प्रयोगशाला ने केन्‍द्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों, प्रदूषण नियंत्रण समिति और ईपीए मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं की पर्यावरण प्रयोगशालाओं के लिए धातु मापदंडों का पता लगाने के लिए 33वें विश्लेषणात्मक गुणवत्ता नियंत्रण (एक्‍यूसी) अभ्यास का प्रबंध किया है। एक्‍यूसी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन प्रयोगशालाओं द्वारा उत्पन्न विश्लेषणात्मक डेटा की शुद्धता और विश्वसनीयता की निरंतर निगरानी करना है, जिससे प्रयोगशालाओं के बुनियादी ढांचे और डेटा की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिल सके।

एक्‍यूसी अभ्यास विश्लेषणात्मक कार्यों के संबंध में भाग लेने वाली प्रयोगशालाओं,नमूना विश्लेषण के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की मजबूती और प्रयोगशाला में लगी जनशक्ति की विशेषज्ञता के कामकाज का मूल्यांकन करने में मदद करेगा। यह विश्लेषण किए गए डेटा की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने और प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक सूचित व निर्णायक फैसला लेने में भी मदद करेगा।

सभी केन्‍द्रीय और राज्य बोर्ड प्रयोगशालाओं, प्रदूषण नियंत्रण समितियों और ईपीए अनुमोदित प्रयोगशालाओं सहित 145 प्रयोगशालाएं33वें एक्‍यूसी कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। अभ्यास संस्‍थानिक विशेषज्ञता के साथ आयोजित किया जा रहा है और अत्यंत सावधानी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का पालन कर रहा है।

प्रयोगशालाएं एक्‍यूसी नमूनों का विश्लेषण करेंगी, और नियत तारीख पर या उससे पहले परीक्षण के परिणामों की जानकारी देंगी। प्रत्येक प्रयोगशाला के कामकाज का मूल्यांकन अंकों के आधार पर किया जाएगा और स्कोरकार्ड 31 मार्च 2021 के अंत तक भेजे जाएंगे।

33वें एक्‍यूसी कामकाज में शामिल धातु हैं, टोटल आर्सनिक (एएस), कैडमियम (सीडी), टोटल क्रोमियम (सीआर), तांबा (सीयू), लोहा (एफई), मैंगनीज (एमएन), निकल (एनआई), सीसा (पीबी) और वायु और जल में प्रदूषण के आकलन के लिए जिंक (जेडएन)।

***

एमजी/एएम/केपी/एसके



(Release ID: 1686846) Visitor Counter : 280