स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर जनस्वास्थ्य संबंधी क्रियाकलापों में केरल की सहायता के लिए राज्य में उच्च स्तरीय टीम को रवाना किया    

प्रविष्टि तिथि: 06 JAN 2021 6:13PM by PIB Delhi

केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एस.के. सिंह के नेतृत्व में केरल के लिए एक उच्चस्तरीय केन्द्रीय टीम को तैनात किया है। यह टीम 08 दिसंबर को केरल पहुंचेगी।

यह टीम केरल सरकार के कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर जनस्वास्थ्य संबंधी क्रियाकलापों की समीक्षा करेगी और उनके उपायों के लिए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेगी।

पिछले कई दिनों से केरल में कोविड के दैनिक नए मामले काफी अधिक संख्या में सामने आए हैं।

पिछले सात दिनों के दौरान कुल 35,038 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में प्रतिदिन लगभग 5,000 नए मामले जुड़ते जा रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002JW9B.jpg

पिछले एक सप्ताह के दौरान दैनिक नए मामले निम्नानुसार हैः

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003IVHT.jpg

कोविड के प्रबंधन को लेकर विभिन्न राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों के प्रयासों में सहायता देने के उद्देश्य से, केन्द्र सरकार समय-समय पर विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों का दौरा करने के लिए केन्द्रीय दलों को तैनात करती रही है। ये टीमें राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के अधिकारियों से बाचतीत करके उनकी समस्याओं से अवगत होती है, ताकि उनके क्रियाकलापों में सहायता देकर बाधाओं को दूर किया जा सके।  

****

एमजी/एएम/एसकेएस/ओपी

 


(रिलीज़ आईडी: 1686734) आगंतुक पटल : 230
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri , Tamil , Telugu