निर्वाचन आयोग

आंध्र प्रदेश विधान परिषद की एक रिक्‍त सीट के लिए उप-चुनाव

Posted On: 06 JAN 2021 2:36PM by PIB Delhi

आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्‍य विधान परिषद की एक रिक्‍त सीट के लिए होने वाले उप-चुनाव में नए सदस्‍य का चुनाव करेंगे। रिक्ति का विवरण इस प्रकार है:

सदस्‍य का नाम

चुनाव का प्रकार

रिक्‍त‍ि का कारण

कार्यकाल की अवधि

श्रीमती पोथुला सुनीता

विधानसभा सदस्‍यों द्वारा

इस्‍तीफा दिया 01.11.2020

29.03.2023

 

2. निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद की इस रिक्‍त सीट को भरने के लिए उप-चुनाव कराने का फैसला किया है जिसमें विधानसभा के सदस्‍य मतदान करेंगे। ये उप-चुनाव निम्‍नलिखित समान समय सारणी के अनुसार कराया जाएगा:-

 

क्र. सं.

कार्यक्रम

तिथि

  1.  

अधिसूचना जारी होगी

11 जनवरी, 2021 (सोमवार)

  1.  

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि

18 जनवरी, 2021 (सोमवार)

  1.  

नामांकन पत्रों की जांच

19 जनवरी, 2021 (मंगलवार)

  1.  

नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि

21 जनवरी, 2021 (गुरुवार)

  1.  

मतदान की तिथि

28 जनवरी, 2021 (गुरुवार)

  1.  

मतदान का समय

प्रात: 09:00 से सांय 04:00 बजे तक

  1.  

मतगणना

28 जनवरी, 2021 (गुरुवार) सांय 05:00 बजे

  1.  

तिथि जब तक चुनाव संपन्‍न होना है

01 फरवरी, 2021 (सोमवार)

 

  1. समूची चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्‍यक्तियों द्वारा अनुपालन किए जाने वाले विस्‍तृत दिशा-निर्देश :–
  1. चुनाव से संबंधित हर गतिविधि के दौरान हर व्‍यक्ति को मास्‍क पहनना होगा।
  2. चुनाव के लिए उपयोग हो रहे हॉल/कमरे/परिसर में प्रवेश के समय
  1. सभी लोगों की थर्मल स्‍कैनिंग की जाए।
  2. सभी स्‍थानों पर सैनिटाइजर उपलब्‍ध कराया जाए।
  1. राज्‍य सरकारों और गृह मंत्रालय द्वारा जारी मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। 
  1. आंध्र प्रदेश के मुख्‍य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव के प्रबंध करते समय कोविड-19 नियंत्रण उपायों के तहत जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य के एक वरिष्‍ठ अधिकारी की नियुक्ति करें।

***

एमजी/एएम/एसएम/वीके


(Release ID: 1686550) Visitor Counter : 262