रक्षा मंत्रालय
शल्य चिकित्सक वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने बतौर महानिदेशक आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ का कार्यभार संभाला
Posted On:
01 JAN 2021 6:16PM by PIB Delhi
शल्यचिकित्सक वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने दिनांक 1 जनवरी 2021 को बतौर महानिदेशकआर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ का कार्यभार संभाल लिया ।
इसनियुक्ति से पहले फ्लैग अधिकारी ने डीजीएमएस (नौसेना) एवं कमांडेंट, आर्मीरिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल, दिल्ली कैंट एवं कर्नल कमांडेंट के रूप मेंकार्य किया था ।
वह आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकलकॉलेज पुणे के छात्र रहे हैं एवं 1982 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करनेके बाद उन्होंने दिनांक 27 दिसंबर 1982 को एएमसी में कमीशन प्राप्त किया ।
वाइसएडमिरल रजत दत्ता एएफसी, नई दिल्ली में कमांडेंट का प्रतिष्ठित पद संभालरहे थे । वह नई दिल्ली में सेना में एडिशनल डीजीएमएस भी रहे हैं । वहकेंद्रीय कमान मुख्यालय में एमजी मेडिकल तथा लखनऊ में कमांडेंट सीएच (सीसी)की नियुक्ति पर भी रहे । हृदयरोग विज्ञान में प्रोफेसर होने के अतिरिक्तएक प्रतिष्ठित शिक्षक हैं एवं भारत के अनेक विश्वविद्यालयों एवंस्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थानों के परीक्षक भी हैं ।
फ्लैगऑफिसर दिनांक 1 फरवरी 2020 से राष्ट्रपति महोदय मानद सर्जन भी नियुक्त हैं। वह अमेरिका की सोसाइटी ऑफ कार्डियोवैस्क्युलर एंजियोग्राफी एंडइंटरवेंशन्स के फेलो भी हैं ।
अपनी सेवा के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के लिये उन्हें 2005 में वीएसएम, 2014 में एसएम (डी) एवं 2017 में एवीएसएम से भी नवाज़ा गया ।
******
एमजी/ एएम/ एबी
(Release ID: 1686188)
Visitor Counter : 260