वित्‍त मंत्रालय

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण, आईओएससीओ का सहयोगी सदस्य बना

Posted On: 01 JAN 2021 1:15PM by PIB Delhi

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (आईओएससीओ) का सहयोगी सदस्य बन गया है।

आईओएससीओ एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो विश्व के प्रतिभूति बाजारों के 95 प्रतिशत से अधिक प्रतिभूति नियामकों को एक मंच पर लाता है। यह प्रतिभूतियां क्षेत्र के लिए एक  वैश्विक मानक निर्धारणकर्ता है।

आईओएससीओ जी-20 और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) के साथ प्रतिभूतियां बाजारों को मजबूत बनाने के लिए मानकों का निर्धारण करने में मिलकर काम करता है। आईओएससीओ के उद्देश्यों और प्रतिभूतियां विनियमन सिद्धांतों का एफएसबी द्वारा मजबूत वित्तीय प्रणालियों के लिए प्रमुख मानकों के रूप में निर्धारण किया किया गया है।

आईओएससीओ की सदस्यता से आईएफएससीए को साझा हितों के क्षेत्रों में वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक मंच उपलब्ध होगा। इसके अलावा आईओएससीओ मंच आईएफएससीए को अन्य सुस्थापित वित्तीय केंद्रों के नियामकों के अनुभव और श्रेष्ठ प्रक्रियाओं को सीखने में भी समर्थ बनाएगा।

आईओएससीओ की सदस्यता वैश्विक रूप से प्रतिभूतियां बाजारों के नियामकों के साथ आईएफएससीए को जोड़ने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास और विनियमन के बारे में भी काफी योगदान मिलेगा।

****

एमजी/एएम/आईपीएस/ओपी



(Release ID: 1685596) Visitor Counter : 297