रक्षा मंत्रालय

भारतीय वायुसेना ई-गवर्नेंस (ई-ऑफिस) पोर्टल का शुभारंभ किया

Posted On: 31 DEC 2020 5:56PM by PIB Delhi

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी ने आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 को वायुसेना मुख्यालय में भारतीय वायुसेना के ई-गवर्नेंस (ई-ऑफिस) पोर्टल का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। डिजिटल इंडिया एवं ई-गवर्नेंस पहल के अंतर्गत किया गया यह क्रियान्वयन समूची भारतीय वायुसेना को 'कागजरहित कार्यालय' के रूप में रूपांतरित कर देगा।

भारतीय वायुसेना में ई-गवर्नेंस का शुभारंभ पत्र-व्यहवार, फाइलिंग एवं दस्तावेजीकरण के वर्तमान तौर तरीक़े में आमूलचूल परिवर्तन कर उनका डिजिटलीकरण कर देगा। इस व्यवस्था से पारदर्शिता का स्तर उन्नत होगा, क्षमता एवं जवाबदेही में वृद्धि होगी, डेटा की अखंडता बढ़ेगी, संग्रहित अभिलेखों की प्राप्ति सुगम होगी तथा साथ ही कागज़ के उपयोग में काफी कमी आएगी।

इस एप्लीकेशन को स्वदेशी रूप से  भारतीय वायुसेना के फाइलिंग सिस्टम की आवश्यकताओं को पूरा करने के अनुकूल बनाया गया है। यह फाइलों और दस्तावेजों के तैयार करने, उन्हें रखने, इस्तेमाल करने और उनका संग्रह करने की सुविधा प्रदान करता है और त्वरित निपटान व तेजी से निर्णय लेने में सक्षम बनायेगा।

***

एमजी/एएम/एबी/डीसी

 



(Release ID: 1685363) Visitor Counter : 168