प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत के पहले चालक रहित ट्रेन के परिचालन का 28 दिसम्बर को उद्घाटन करेंगे


प्रधानमंत्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे

Posted On: 26 DEC 2020 3:09PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 28 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे वीडियो कोन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटोनिकल गार्डेन) पर भारत के पहले चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवाओं और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।

इन नवाचारों से भारत में सुखद परिवहन और अनुकूल यातायात के एक नए युग का सूत्रपात होगा। चालक रहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी, जिनके संचालन से संभावित मानवीय त्रुटियों को खत्म किया जा सकेगा। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर मानव रहित मेट्रो के परिचालन की शुरुआत के बाद पिंक लाइन पर 2021 के मध्य तक मानव रहित मेट्रो का परिचालन शुरू किए जाने की संभावना है।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूर्ण रूप से संचालित होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए रुपे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए किया जा सकेगा। यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के समूचे नेटवर्क पर 2022 तक उपलब्ध कराई जाएगी।

****.*

एमजी/एएम/डीटी/एसएस

 



(Release ID: 1683872) Visitor Counter : 233