वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय  
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                        श्री पीयूष गोयल ने सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन में  मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित किया; कहा- भारत सदैव  अन्य देशों की सहायता करने के अवसर  पर उपस्थित रहा है
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                16 DEC 2020 8:55PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन 2020 में मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित किया। सम्मेलन का विषय ‘जीवन, आजीविक और विकास के लिए साझेदारियां’ है। सम्मेलन में भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री श्री ल्योनपो लोकनाथ शर्मा, मालदीव के आर्थिक विकास मंत्री श्री फय्याज इस्माइल, चिली के विदेश मामले मंत्री श्री एंड्रेस अल्लामैंड, उप विदेश मंत्री श्री दिमित्रो सेनिक, ब्राज़ील के आर्थिक मंत्रालय में डी-ब्यूरोक्रेट्रैलाइजेशन, प्रबंधन और डिजिटल गवर्नेंस की विशेष सचिव (उपाध्यक्ष), मारियो पेस डी एंड्राडे ने सत्र में भागीदारी की।
श्री गोयल ने कहा कि मैत्रीपूर्ण राष्ट्रों के साथ आने से सभी को नए अवसरों को खोजने, एक-दूसरे का समर्थन करने, मित्रता को बढ़ाने और अपने नागरिकों के कल्याण के लिए लाभ पहुँचाने में मदद मिलेगी। श्री गोयल ने प्रतिभागी देशों के साथ घनिष्ठ और गहन संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत उनके साथ अपने संबंधों को और अधिक विस्तारित और मजबूत बनाने के लिए तत्पर है। महामारी के दौरान, दुनिया को भारत के समर्थन का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि भारत सदैव अन्य देशों की सहायता के अवसर पर उपस्थित रहा है। भारत ने अनुदान के माध्यम से लगभग 50 देशों को निःशुल्क औषधियां प्रदान करते हुए 150 से अधिक देशों को दवाएँ दीं हैं। श्री गोयल ने कहा कि कोविड-19 के शुरुआती दिनों के दौरान, भारत ने दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि समृद्ध देश भारतीय दवाओं की खरीद पर एकाधिकार स्थापित न कर सकें और इनकी उपलब्धता अल्प विकसित देशों के लिए भी सुनिश्चित का जा सके।
आत्मनिर्भर भारत का उल्लेख करते हुए, श्री गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, भागीदार देशों के लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं करेगा, अपितु अपनी दृढ़ स्थिति के साथ यह विश्व के साथ और अधिक मजबूती से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि आइए हम एक-दूसरे को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करें, ताकि सभी समृद्ध बन सकें।
श्री गोयल ने कहा कि भारत दुनिया के अन्य हिस्सों से अधिक निवेश के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को नियंत्रणमुक्त करने के प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने रक्षा, विनिर्माण, खनन, वित्त, पूंजी बाजार क्षेत्र को खोल दिया है। हमने कृषि प्रसंस्करण में अधिक निवेश, ग्रामीण भारत में निवेश, अपने किसानों की आय बढ़ाने के लिए बाजार खोलने हेतु कृषि कानूनों को और अधिक उदार बनाया है। उन्होंने कहा कि समग्र रूप से, हम भारत में कारोबार को और आसान, सुलभ और अधिक आकर्षक बनाने के प्रति आशान्वित हैं।
श्री गोयल ने कहा कि भारत निवेश, और वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद के लिए व्यापक अवसर प्रदान करता है। भारत अपने मित्रों और पड़ोसियों के साथ कार्य करने और वैश्विक पदचिह्न स्थापित करने के लिए आशान्वित है। उन्होंने कहा कि भारत कोविड के संकट को एक अवसर में बदलने की दिशा में कार्य कर रहा है, और देश को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य तक पहुंचने और अगले 7-10 वर्षों में 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का विश्वास है।
***
एमजी/एएम/एसएस/डीसी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1681397)
                Visitor Counter : 169