गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नये संसद भवन के शिलान्यास का स्वागत किया


“नये संसद भवन का शिलान्यास हमारे इतिहास का एक स्वर्णिम दिन”

“मैं इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ”

“संसद भवन हमारे लोकतंत्र का आस्था केंद्र है, जो हमें स्वतंत्रता के मूल्य व उसके संघर्ष की याद दिलाता है और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित भी करता है”

“नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा जो देशवासियों की आशाओं और आकाँक्षाओं को पूर्ण करने का केंद्र बनेगा”

Posted On: 10 DEC 2020 8:05PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नये संसद भवन के शिलान्यास का स्वागत किया। अपने ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि “नये संसद भवन का शिलान्यास हमारे इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है, मैं इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ। संसद भवन हमारे लोकतंत्र का आस्था केंद्र है, जो हमें स्वतंत्रता के मूल्य व उसके संघर्ष की याद दिलाता है और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित भी करता है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा की नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा जो देशवासियों की आशाओं और आकाँक्षाओं को पूर्ण करने का केंद्र बनेगा। मोदी सरकार देश के गरीब व वंचित वर्ग को सशक्त करने में पूरी निष्ठा व समर्पण से जुटी है और यह नया संसद भवन हमारे इस संकल्प को चरितार्थ करने का साक्षी बनेगा।

 

एनडब्ल्यू/आरके/पीके/एडी/डीडीडी

***


(Release ID: 1679788) Visitor Counter : 231