वित्‍त मंत्रालय

सीबीडीटी, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट को अपलोड करते समय आईसीएआईपोर्टल से प्राप्त विशिष्ट दस्तावेज पहचान संख्या (यूडीआईएन) को मान्यता देगा

Posted On: 26 NOV 2020 6:07PM by PIB Delhi

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 2 अगस्त, 2019 को अपने गजट नोटिफिकेशन में,हर तरह के सर्टिफिकेट / टैक्स ऑडिट रिपोर्ट और उनके सदस्यों द्वारा बनाए गए तथा विभिन्न नियामकों के लिए आवश्यक अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आईसीएआई की वेबसाइट www.icai.orgसे प्राप्त यूडीआईएन को अनिवार्य किया था। कुछगैर-सीए खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में पेश करते हुए फर्जी प्रमाणपत्रों को प्रमाणित करते हैं। इसे रोकने के लिए इसकी शुरुआत की गयी थी।

अन्य सरकारी एजेंसियों और निकायों के साथ एकीकरण के लिए आयकर विभाग की जारी पहलों के अनुरूप, आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल ने विशिष्ट दस्तावेज़ पहचान संख्या (यूडीआईएन) के सत्यापन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) पोर्टल के साथ अपना एकीकरण पूरा कर लिया है। जब चार्टर्ड अकाउंटेंट,दस्तावेजों को प्रमाणित करके आईसीएआई पोर्टल पर अपलोड करते हैं, तो उन्हें विशिष्ट दस्तावेज़ पहचान संख्या (यूडीआईएन) प्राप्त होती है।

उपरोक्त आवश्यकता के अनुरूप, आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के लिए यूडीआईएन के उल्लेख को अनिवार्य किया था। आयकर अधिनियम, 1961 के अनुपालन में इसे पहले ही 27 अप्रैल, 2020 से लागू किया गया था।इस प्रणाली स्तर के एकीकरण के साथ, ई-फाइलिंग पोर्टल में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा प्रस्तुत ऑडिट रिपोर्ट / प्रमाण पत्र के यूडीआईएन को आईसीएआई द्वारा ऑनलाइन मान्यता दी जायेगी। इससे नकली या गलत टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, जिन्हें आईसीएआई द्वारा प्रमाणितनहीं किया गया है, को रोकने में मदद मिलेगी।

यदि किसी कारण से, चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑडिट रिपोर्ट / प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से पहले यूडीआईएनप्राप्त करने में सक्षम नहीं हो, तो आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल इस तरह के जमा करने की भी अनुमति देता है, यदि चार्टर्ड अकाउंटेंट 15 दिनों के भीतर यूडीआईएन अपडेट कर देता है। आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल में फॉर्म जमा करने की तारीख से यदि ऑडिट रिपोर्ट / प्रमाण पत्र के लिए यूडीआईएन15 दिनों के भीतर अपडेट नहीं किया जाता है, तो अपलोड की गई ऐसी ऑडिट रिपोर्ट / प्रमाण पत्र को अमान्य माना जाएगा।

 ************

एमजी / एएम / जेके /डीसी



(Release ID: 1676432) Visitor Counter : 164