कोयला मंत्रालय

कोयला खदान की वाणिज्यिक नीलामी का सातवां दिन

Posted On: 09 NOV 2020 7:23PM by PIB Delhi

कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के सातवें दिन छत्तीसगढ़ की 1 कोयला खदान को नीलामी के लिए रखा गया।

  • नीलामी के लिए रखी गई खदान का कुल भूगर्भीय भंडार ~234.205 मीट्रिक टन  है और ~1.2 मीट्रिक टन सालाना की संचयी पीक रेटेड कैपेसिटी (पीआरसी) है।
  • ई-नीलामी में बोली लगाने वालों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखी गई जिसमें खदान को न्यूनतम मूल्य (फ्लोर प्राइस) से ऊपर अच्छा प्रीमियम मिला।

नीलामी के परिणाम निम्न हैं-

क्र.सं.

खदान का नाम

राज्य

पीआरसी (एमटीपीए)

भूगर्भीय भंडार (मीट्रिक टन)

अंतिम बोली

न्यूनतम मूल्य (%)

अंतिम प्रस्ताव (%)

खदान की पीआरसी के आधार पर मिलने वाला  वार्षिक राजस्व (रु. करोड़ में)

1

गारे-पाल्मा- IV/7

छत्तीसगढ़

1.20

234.205

सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड/64896

4

66.75

210.49

***

एमजी/एएम/एसके




(Release ID: 1671653) Visitor Counter : 138