युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

पुणे के राष्‍ट्रीय तीरंदाजी शिविर में आरटी-पीसीआर जांच की गई और तीरंदाज हिमानी मलिक कोविड संक्रमित पाई गईं 

Posted On: 05 NOV 2020 7:09PM by PIB Delhi

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्‍थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार, राष्‍ट्रीय तीरंदाजी शिविर में शामिल तीरंदाजों की सैन्‍य खेल संस्‍थान, पुणे में कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की गई। शिविर में शामिल 23 लोगों की जांच की गई, जिनमें से एकमात्र हिमानी मलिक कोविड-19 संक्रमित पायी गयी, जबकि अन्‍य 22 इससे संक्रमित नहीं थे। हिमानी मलिक फिलहाल ऐसि‍म्प्टमैटिक हैं और एहतियाती उपायों के तहत उन्‍हें एक अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।

सुरक्षित और संरक्षित तरीके से शिविर के संचालन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जा रहा है और सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं।

***

एमजी/एएम/एसकेएस/वीके/एसके


(Release ID: 1670677) Visitor Counter : 113