पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय

मौसम विभाग ने दिल्ली और भारत के लिये अत्याधुनिक ‘हाई रिजोल्यूशन' वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली शुरू की

Posted On: 14 OCT 2020 3:01PM by PIB Delhi

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय लगातार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली में सुधार करने के लिए प्रयासरत है, जिसमें वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान मॉडल में कई बदलावों को शामिल किया गया है। इसमें बेहतर उत्सर्जन आविष्कार, भूमि उपयोग और लैंड कवर और विभिन्न अवलोकन डेटा का बेहतर अवलोकन शामिल है। वैश्विक उत्सर्जन आविष्कारों सीएएमएस-जीएलओबी वी2.1 के कार्यान्वयन में सुधार के द्वारा भारत के लिये वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली ‘सिस्टम फॉर इंटीग्रेटड मॉडलिंग ऑफ एटमॉसफेरिक कंपोजिशन’ (सिलम) को और अधिक बेहतर बनाया गया है। दस किमी के रिजोल्यूशन के लिये वैश्विक उत्सर्जन डेटासेट को लागू कर ऐसा किया गया है।

दिल्ली के लिए एक ‘इनवायरन्मेंटल इनफॉरमेशन फ्यूजन सर्विस’ (इनफ्युजर) शुरू किया गया है, ताकि अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले स्थानों (हॉटस्पॉट) और सड़कों की पहचान की जा सके।

सिलम और इनफ्युजर को फिनिश मेट्रोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (एफएमआई) के साथ तकनीकी सहयोग से विकसित किया गया है।

इनफ्युजर की विशेषता में मापन डेटा का अत्यधिक रिजोल्युशन वाला होना शामिल है, जैसे कि वायु गुण्वत्ता का अवलोकन, सड़क नेटवर्क, भवन, भूमि उपयोग सूचना, अत्यधिक रिजोल्युशन वाली अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें, जमीन की ऊंचाई और आबादी के आंकड़ों का विस्तृत विवरण शामिल है। इनफ्युजर मूल रूप से आईएमडी द्वारा संचालित होने वाले क्षेत्रीय सिलम पहुंच बिंदु को टैप करता है। इनफ्युजर के परिणामों का मूल्यांकन उपग्रह से ली गई तस्वीरों और टिप्पणियों के लिए किया जा रहा है। मॉडल ने दिल्ली के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की अच्छी तरह से पहचान की है।

सिलम मॉडल को भारतीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मान्यता मिल रही है।

वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान मॉडल डब्ल्यू-सीएचईएम को वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान बेहतर बनाने के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन भूमि उपयोग भूमि कवर जानकारी के साथ अपडेट किया गया है।

अब वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के लिये भी दो किमी के रिजोल्यूशन पर वायु गुणवत्ता अनुमान मुहैया करेगी। कुछ अन्य शहरों के लिये यह 10 किमी की रिजोल्यूशन पर भी उपलब्ध होगी।

हवा की गुणवत्ता के पूर्वानुमान संबंधित जानकारी https://ews.tropmet.res.in/  और https://mausam.imd.gov.in पर उपलब्ध हैं।

***

एमजी/एएम/केजे/डीसी



(Release ID: 1664693) Visitor Counter : 234