सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

केरल में राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास

Posted On: 13 OCT 2020 3:30PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केरल में 19,800 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का काम शुरू किया है, जिसे 2024 तक पूरा किया जाना है। 5327 करोड़ रुपये की लागत से 549 किलोमीटर की 30 परियोजनाएं क्रियान्वयन के चरण में हैं।

पिछले 6 वर्षों में केरल में शुरू की गई एनएच परियोजनाओं का संक्षिप्त ब्योरा:

क्रम संख्या

एजेंसी

परियोजनाओं की संख्या

लंबाई (किमी)

लागत (करोड़ रुपये में)

1

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(राज्य पीडबल्यूडी के माध्यम से)

43

732.26

2393.89

2

एनएचएआई

7

96.1

5638.55

कुल

50

828.36 किमी

8032.44 रुपये

 

वह परियोजनाएं जिन्हें वर्तमान वित्त वर्ष (2020-21) में पूरा होने की संभावना है:

क्रमसंख्या

एनएच संख्या

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी)

आवंटित लागत (करोड़ रुपये)

प्रगति

पूर्ण होने की तिथि

1

66

केरलसरकार और भारत सरकार (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) की 50:50 लागत से एनएच 47 (नया एनएच 66) पर अलपुझा बाईपास पर कोम्माड़ी से कलारकोड़े के बीच के लिए 2 लेन के 6.80 किमीलंबे मार्ग का निर्माण

6.80

348.43

98.6%

 

30.11.2020

2

183ए

केरल में वार्षिक योजना 2018-19 के अंतर्गत एरुमेली से मुंडक्कयम के बीच एनएच 183 ए सशक्तिकरण

13.60

18.98

92%

 

30.10.2020

3

744

केरल में एनएच 744(पुराना एनएच-208) पर पुनालूर से कोट्टावसल के बीच (केरल-तमिलनाडु सीमा) ईपीसी मोड पर सशक्तिकरण और जियोमीट्रिक इमपृवमेंट 

36.25

45.96

90%

 

06.11.2020

4

766

एनएच 766 पर (केरल-कर्नाटक सीमा) कलपेट्टा से मुठङ्गा के बीच सशक्तिकरण

41.60

55.3808

45%

27.02.2021

5

85

एनएच-85 (पुराना एनएच 49) पर बोदीमेत्तु (केरल-तमिलनाडु सीमा) से मन्नार के बीच विस्थापन और उन्नयन के क्रम में ईपीसी मोड़े पर 2 लेन का पेव शोल्डर का निर्माण

41.78

380.76

70%

31.12.2020

6

85

एनएच 85 (पुराना एनएच 49) पर इरांपूपलम से कक्कादसारी के बीच सशक्तिकरण

46.53

82.13

78%

31.12.2020

7

183

केरलमें एनएच 183(पुराना एनएच-220) पर मनकामकुझी से अंजिलीमुड्डु के बीच सशक्तिकरण और जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

10.10

15.72

45%

26.02.2021

8

85

केरल में एनएच 85(पुरानाएनएच-49) पर मट्टाकुझी से कुंडानूर के बीच के बीच सशक्तिकरण और जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

12.61

17.73

45%

08.12.2020

 

 

कुल 8 परियोजनाएं

209.27 किमी

रुपये 965.09 करोड़

 

 

चालू वित्त वर्ष (2020-21) में जिन परियोजनाओं का आवंटन किया जाना है

एनएचएआईपरियोजनाएं

क्रमसंख्या

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी)

लागत

(करोड़ रुपये में)

स्थिति

1

केरल में एनएच-17 पर थलापड़ी से चेलंगा सेक्शन के बीच भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्यूइटी मोड पर 6 लेन किया जाना

39.00

1981.07

वित्तीय बोली खुली है

 

2

केरल में एनएच-17 (नया एनएच-66) पर चेंगाला से नीलेश्वरम सेक्शन के बीच भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्यूइटी मोड पर 37.268 किमी दूरी को 6 लेन किया जाना

37.27

1746.45

वित्तीय बोली खुली है

3

केरल में नीलेश्वरम से थालीपारम्भा सेक्शन के बीच भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्यूइटी मोड पर 40.11 किमी दूरी को 6 लेन किया जाना

40.11

3041.65

वित्तीय बोली खुली है

 

4

केरल में एनएच -17 (नया एनएच-66) पर थालीपरम्भा से मुझापिलंगड़ सेक्शन के बीच भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्यूइटी मोड पर 29.948 किमी दूरी को 6 लेन किया जाना

29.95

2714.6

वित्तीय बोली खुली है

 

5

केरल में ईपीसी मोड़े पर छह लेन के छोटे पुल का निर्माण (पलोली फलां), बड़े पुल (मूराद) और इसके आसपास के कार्य जैसे सर्विस रोड के साथ 6 लेन के मुख्य मार्ग का निर्माण

2.10

210.21

काम का आवंटन

6

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्यूइटी मोड पर अझियूर से वेंगलम सेक्शन को 6 लेन किया जाना

40.80

1276.24

बोली आमंत्रित

7

एनएच-17 (नया एनएच 66) पर रामनट्टूकरा से वलांचेरी को 4/6 लेन किया जाना

39.68

1795.08

डीपीआर अंतिम चरण में है।काम का आवंटन इस वित्त वर्ष में प्रस्तावित।

8

वलांचेरी से कप्पिरीक्कड़ को 4/6 लेन किया जाना

22.9 किमी

रुपये 1276.5

डीपीआर अंतिम चरण में है।काम का आवंटन इस वित्त वर्ष में प्रस्तावित।

 

कुल

266 किमी

रुपये 12765

 

पीडबल्यूडी के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा कार्य

क्रमसंख्या

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी)

लागत

(करोड़रुपये)

स्थिति

1

एनएच 183 पर  कडापुझा से कोल्लाकोडावु के बीच केरल की वार्षिक 2019-20 योजना के अंतर्गत ईपीसी मोड से सशक्तिकरण और जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

28.50

30.05

कार्य का आवंटन 12.05.2020

2

एनएच 766 (पुराना एनएच-212) पर चुंडेल से कलपेट्टा के बीच केरल की वार्षिक योजना 2019-20 के अंतर्गत ईपीसी मोड से सशक्तिकरण और जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

9.6

16.72

कार्य का आवंटन 30.06.2020.

3

एनएच 766 (पुराना एनएच-212) पर मन्नीकाडावु से आदिवरम के बीच केरल की वार्षिक योजना 2019-20 के अंतर्गत ईपीसी मोड से सशक्तिकरण और जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

20

35.42

कार्य का आवंटन  30.06.2020.

4

एनएच 183 (पुराना एनएच-220) पर पॉलिटैक्निक जेएन. से पड़ी गाँव के बीच केरल की वार्षिक योजना 2019-20 के अंतर्गत ईपीसी मोड से सशक्तिकरण

5.72

8.10

23.07.2020 को कामआवंटित किया गया

5

केरल में एनएच 85 पर चट्टूपारा से इरुम्पुपलम के बीच सशक्तिकरण और जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

8

13.93

23.07.2020 को काम आवंटित किया गया

6

केरल राज्य में ईपीसी मोड पर एनएच 185 पर चेरुथोनि नदी पर 32/500 के एक ऊंचे पुल का निर्माण

 

23.83

23.07.2020 को काम आवंटित किया गया

7

एनएच 185पर आदिमाली से कीरिथोडु के बीच पैदल मार्ग को मजबूत करना और पुश्ते का निर्माण

16.0

50.00

वार्षिक योजना 2020-21 शामिल कार्य

8

एनएच 183ए पर मन्नारकुलंजी से प्लाप्पली के बीच मज़बूतीकारण और  जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

32.5

50.0

वार्षिक योजना 2020-21 शामिल कार्य

9

एनएच 183 पर कोट्टायम चेंकालेपल्ली के बीच मज़बूतीकारण और जियोमीट्रिक इंप्रूवमेंट

29.9

50.0

वार्षिक योजना 2020-21 शामिल कार्य

 

कुल(पीडबल्यूडी)

150 किमी

278 करोड़

 

 

कुल (एनएचएआई+ पीडबल्यूडी)

416 किमी

रुपये 13043 करोड़

 

 

केरल में डीपीआर परियोजनाएं

एनएचएआई

  • एनएच-66 पर 09 परियोजनाओं के लिए डीपीआर अग्रिम चरण में है। इसके अंतर्गत 372.96 किमी के निर्माण पर 14260.46 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।
  • इसमें से 3 परियोजनाएं 117.83 किमीलंबी हैं, जिनपर 4671.18 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। इसके लिए कार्य का आवंटन इसी वित्त वर्ष में किए जाने की योजना है।
  • इसके अतिरिक्त केरल में 07 परियोजनाएंजिनकी कुल लंबाई 847.44 किमी है, को भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया है। इनके लिए सभी डीपीआर आरंभिक चरण में है।
  • 01 परियोजना एनएच-66 पर अरूर से थुरावूरथेकू के बीच 13 किमीलंबे मार्ग (वर्तमान में 4-लेन की सड़क) पर एलिवेटेड हाइवे का निर्माण किया जाना है।

क्रमसंख्या

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी)-

अनुमानित सिविल लागत (करोड़ रुपये में)

टिप्पणी

 

1.

अझिउर से वेंगलम एनएच-66 (पुरानाएनएच-17)

40.80

1276.24

 

निविदाएं आमंत्रित

 

 

2.

रामनट्टूकरा से वलांचेरी बाइपास एनएच-66 (पुरानाएनएच-17)

39.68

 

1795.08

 

डीपीआर अंतिम चरण में। आवंटन चालू वित्त वर्ष में प्रस्तावित

 

 

3.

वलांचेरी से कप्पिरीक्कड़ बाइपास का आरंभएनएच 66 (पुरानाएनएच-17)

37.35

1599.86

डीपीआर अंतिम चरण में। आवंटन चालू वित्त वर्ष में प्रस्तावित

 

 

4.

कप्पिरीक्कड़ से एडापल्ली 66 (पुरानाएनएच-17 और 47)

87.15

3938.28

डीपीआर अंतिम चरण में। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी।

 

5.

थुरावुरथेकू– पारावुर एनएच-66 (पुरानाएनएच-47)

37.90

1275

 

डीपीआर अंतिम चरण में। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी।

 

6.

पारावुर – कोट्टांकुलंगरा एनएच-66 (पुरानाएनएच-47)

37.50

1192

डीपीआर अंतिम चरण में। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी।

 

7.

कोट्टांकुलंगरा कोल्लम बाइपास of एनएच-66 (पुरानाएनएच-47)

31.50

969

 

डीपीआर अंतिम चरण में। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी।

 

8.

4 लेन के कोल्लम बाइपास – कदमबट्टुकोणम एनएच-66 (पुरानाएनएच-47)

31.25

1300

 

डीपीआर अंतिम चरण में। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी।

 

 

9.

कदमबट्टुकोणम – कझाकुट्टम एनएच-66 (पुरानाएनएच-47)

29.83

915

 

डीपीआर अंतिम चरण में। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी।

10.

कोल्लम– सेंगोट्टई सेक्शन एनएच-744

70.7

आकलन किया जाना है

आरंभिक चरण

11.

कर्नाटक/केरलसीमा (कुट्टा) से मलप्पुरम एसएच-28

126.3

आकलन किया जाना है

आरंभिक चरण

12.

कोची-मन्नार-थेनी एनएच- 85

163

आकलन किया जाना है

आरंभिक चरण

13.

पलक्कड– मल्लपुरम– कोझिकोड़ एनएच-966

133

आकलन किया जाना है

आरंभिक चरण

14.

एडप्पल्ली – थ्रिसूर (वर्तमान 4-लेन को 6-लेन में बदलना) of एनएच-544

64.94

आकलन किया जाना है

आरंभिक चरण

15.

वालायार– वाडक्कनचेरी (वर्तमान 4-लेन को 6-लेन में बदलना) of एनएच-544

53.5

आकलन किया जाना है

आरंभिक चरण

16.

तिरुवनंतपुरम-कोट्टारकारा- कोट्टायम- अंगमली

एसएच 1 और एनएच 183 मुख्य केंद्रीय सड़क

236.00

आकलन किया जाना है

आरंभिक चरण

17.

अरूर से थुरावुरथेकू के बीच 6 लेन के एलिवेटेड हाइवे का निर्माण

13.00

आकलन किया जाना है

डीपीआर परामर्श आरंभ करने हेतु निविदाएँ आमंत्रित

कुल

1233 किमी.

 

 

एनएच-85, एनएच-744 और एनएच-966 से होने वाले लाभ

  • यह परियोजनाएंइस समय डीपीआर तैयार किए जाने की अवस्था में हैं। इन परियोजनाओं के अंतर्गत कार्य का आवंटन अगले वित्त वर्ष में किए जाने की योजना है।
  • उपरयुक्त परियोजनाएंकेरल के मेरुदंड के समान हैं, जो केरल राज्य में पूर्व से पश्चिम संपर्क को सुगम करेंगी।
  • एनएच-85 एर्णाकुलम, मुवत्तूपुझा, कोठामंगलम-मन्नार- देवीक्कुलम-थेनी आदि को जोड़ेगा।
  • एनएच- 744 कोल्लम – कुंडारा-कोट्टाराकारा-पुनालूर-थेनमाला-शेयोगेत्ति आदि को जोड़ेगा।
  • एनएच-966 कोझिकोड़-कोणदोट्टी- मलप्पुरम-पेरींथल्मन्ना-मन्नारक्काड-पल्लक्कड़ आदि को जोड़ेगा।
  • यह परियोजनाएंविभिन्न बन्दरगाहों और तटीय क्षेत्रों को तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों से बेहतर संपर्क उपलब्ध कराएंगी।

केरल में एनएचएआई के द्वारा डीपीआर के लिए बन्दरगाह संपर्क परियोजनाएं

केरल राज्य में 11 बन्दरगाह संपर्क परियोजनाएं, जिनकी लंबाई 119 किमी है, का भारतमाला परियोजना के अंतर्गत चौड़ीकरण। डीपीआर परामर्श शुरू करने के लिए निविदाएँ आमंत्रित की गई थीं।

क्रम संख्या

परियोजना

लंबाई (किमी)

स्थान/बन्दरगाह

ज़िला

पैकेज

1

अझिक्कलबन्दरगाह- प्रस्तावित एनएच – बाइपास 2 किमी चौड़ीकरण

13

अझिक्कल

कन्नूर

81 किमी के लिए पैकेज संख्या 1 के तहत निविदाएं आमंत्रित

2

अझिक्कलसे पुथुवलप्पू तक सड़क

14

अझिक्कल

कन्नूर

3

पयंबलम से अझिक्कल तक सड़क

12

अझिक्कल

कन्नूर

4

नदी तट पर पोर्ट रोड का विकास

2

बाइपोर

कोझिकोड

5

मुधीयम बीच से मधुरा बाज़ार तक सड़क

12

बाइपोर

कोझिकोड

6

मधुरा बाज़ार से चुल्लिकड़ तक सड़क

10

बाइपोर

कोझिकोड

7

बाइपोरमलपरम्ब तक बीच होते हुए पोर्ट कनेक्टिविटी

18

बाइपोर

कोझिकोड

8

पईकुलंगरा सेअलपुझाबाइपास सड़क

14

अलपुझा

अलपुझा

38 किमी के लिए पैकेज संख्या 2 के तहत निविदाएं आमंत्रित

9

एसएच-अलपुझाबाइपास से इंटरसेक्शन सड़क

12

अलपुझा

अलपुझा

10

वाइपिन किले से मत्स्यफेड पर्यटन कार्यालय तक सड़क

9

कोची

एर्णाकुलम

11

कोल्लमबंदरगाह से एनएच को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण

3

कोल्लम

कोलम

 

कुल

119 किमी

 

 

 


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पीडबल्यूडीडीपीआर कार्य

क्रमसंख्या

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी)

अनुमानित लागत (करोड़ रुपये में)

स्थिति

1.

एनएच 183 (पुराना एनएच 220) पर 0/000 से 62/100 (कोल्लम –अंजिलीमुदु) पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन निर्माण की क्षमता का पता लगाने के लिए व्यवहार्य रिपोर्ट (एफ़आर) एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएँ

62.10

500.00

 

आरंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

साझेदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में

2

एनएच 183 (पुराना एनएच 220) पर 106/700 से 137/000 (कोट्टायम –मुंडक्कयम) पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन निर्माण की क्षमता का पता लगाने के लिए व्यवहार्य रिपोर्ट (एफ़आर) एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएँ

30.30

245.00

आरंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

साझेदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में

3

एनएच 183 (पुराना एनएच 220) पर 160/300 से 215/450 (मुंडक्कयम-कुमिली) पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन निर्माण की क्षमता का पता लगाने के लिए व्यवहार्य रिपोर्ट (एफ़आर) एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएँ

55.15

445.00

आरंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

साझेदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में

4

एनएच 766 (पुराना एनएच 212) पर 5/000 (मलपराम्बा) से 40/000 (पुथुपड़ी) के बीच पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन निर्माण की क्षमता का पता लगाने के लिए व्यवहार्य रिपोर्ट (एफ़आर) एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएँ

35.00

280.00

आरंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

साझेदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण मेंसंभाव्यता पर अध्ययन प्रगति पर

5

केरल में एनएच 766 (पुराना एनएच 212) पर 40/000 (पुथुपड़ी) से 11/600 (मुथङ्गा) के बीच पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन निर्माण की क्षमता का पता लगाने के लिए व्यवहार्य रिपोर्ट (एफ़आर) एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएँ

77.60

620.00

आरंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

6

केरल में राजमार्ग (एनएच 183 ए) पर अडूर के पास एनएच नंबर 183 के जंक्शन के आरंभ से वेंदीपेरियार में एनएच नंबर 183 के आखिरी बिन्दु तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2/4 लेन निर्माण की क्षमता का पता लगाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएँ

117.00

930.00

साझेदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में

7

केरल में राजमार्ग (एनएच 185) पर आदिमाली के पास एनएच नंबर 85 के जंक्शन के आरंभिक बिन्दु से कुमिली में एनएच नंबर 183 के आखिरी बिन्दु तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2/4 लेन निर्माण की क्षमता का पता लगाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएँ

96.00

760.00

आरंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

साझेदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में

 

कुल (पीडबल्यूडी)

473 किमी

3780 करोड़रुपये

 

***

एमजी/एएम/डीटी/डीसी



(Release ID: 1664218) Visitor Counter : 192