सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री गडकरी केरल में 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे


राज्य की आर्थिक समृद्धि को बड़ा बढ़ावा देने के लिए 200 किमी से अधिक लंबे राजमार्गों की लागत 12,692 करोड़ रुपये है

Posted On: 12 OCT 2020 7:05PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी कल केरल में 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी. के. सिंह और राज्य के मंत्री श्री वी. मुरलीधरन, संसद सदस्य, विधायक और केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

परियोजनाओं का विवरण:

उद्घाटन: काजाकुट्टम से मुकोला, 27 किमी, 1,121 करोड़।

शिलान्यास:

क्रमांक

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी)

परियोजना की कुल लागत

(करोड़ रुपये में)

1

थालापाडी के छह लेन 17.200 किलोमीटर से चंगला तक एनएच-66 का 57.200 किमी (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-17)

39

1981.07

2.

चांगला के छह लेन 57.200 किमी से नेलेश्वरम् एनएच-66 का 95.650 किलोमीटर। (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-17)

37.27

1746.45

3.

नेलेश्वरम कस्बे की छह लेन थालिपरम्बा तक 96.450 किमी से 137.900 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-66 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग -17)

40.11

3041.65

4.

मुगलपिलंगड में 137.900 किमी के लिए थालिपरम्बा के छह लेन 170.600 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग-66 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-17)

29.95

2714.6

5.

पालोली पालम की छह लेनिंग और मूडी पुल और उससे संबद्ध काम राष्ट्रीय राजमार्ग-66 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-17)

2.1

210.21

6.

कोझिकोड बायपास की छह लेनिंग .30.400 किमी से 258.800 किमी तक एनएच-66 (पुराना एनएच -17)

28.4

1853.42

7.

राष्ट्रीय राजमार्ग-185 पर चेरुथोनी नदी पर 32/500 किमी के उच्च स्तरीय पुल का निर्माण

0.30

23.83

कुल

177 किमी

11,571 करोड़ रुपये

   

****

एमजी/एएम/वीएस/डीसी


(Release ID: 1663939) Visitor Counter : 227