रेल मंत्रालय

रेलवे के अक्टूबर के पहले सप्ताह में आय और लदान के मामले में पिछले वर्ष की तुलना में माल ढुलाई के आंकड़े प्रभावशाली और उच्च विकास दर पर रहे


इसी अवधि में पिछले साल की लोडिंग की तुलना में 18 प्रतिशतअधिक लोडिंग हुई और माल ढुलाई से कमाई 250.71 करोड़ रुपये हुई जोकि पिछले साल की आय की तुलना में अधिक है

अक्टूबर 2020 के महीने में, 8 अक्टूबर 2020 तक भारतीय रेलवे की लोडिंग 26.14 मिलियन टन थी जो इसी अवधि के लिए पिछले साल की लोडिंग (22.1 मिलियन टन) की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है

लोडिंग को और आगे बढ़ाने और सभी स्तरों पर सभी हितधारकों के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र विशिष्ट बैठकें आयोजित की जा रही हैं

पिछले एक सप्ताह के दौरान सीमेंट, कोयला बिजली, इस्पात, लौह अयस्क, ऑटोमोबाइल के उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बैठकें आयोजित हुईं

रेलवे माल ढुलाई को अधिक आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई रियायतें/छूट भी दी जा रही है

Posted On: 09 OCT 2020 6:09PM by PIB Delhi

अक्तूबर के पहले सप्ताह में रेलवे की आय और लदान के मामले में माल ढुलाई के आंकड़े पिछले वर्ष की तुलना में प्रभावशाली और उच्च विकास दर पर रहे।

मिशन मोड पर, भारतीय रेलवे का माल लदान, 08 अक्टूबर 2020 तक अक्टूबर 2020 के महीने में पिछले साल की इसी अवधि की लोडिंग और आय को पार कर गया।

अक्टूबर 2020 के महीने में, 08 अक्टूबर तक, भारतीय रेलवे ने 26.14 मिलियन टन की लोडिंग की थी जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के लदान(22.1 मिलियन टन) की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में भारतीय रेलवे ने माल लदान से 2477.07 करोड़ रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की आय (2226.36 करोड़ रुपये) की तुलना में 250.71 करोड़ रुपये अधिक है।

अक्टूबर के महीने में, 08 अक्तूबर, 2020 तक भारतीय रेलवे की लोडिंग 26.14 मिलियन टन थी जिसमें 11.47 मिलियन टन कोयला, 3.44 मिलियन टन लौह अयस्क, 1.28 मिलियन टन खाद्यान्न, 1.5 मिलियन टन उर्वरक और 1.56 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) शामिल है।

यह उल्लेखनीय है कि रेलवे माल ढुलाई को अधिक आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई रियायतें/छूट भी दी जा रही है।

यह भी उल्लेखनीय है कि माल ढुलाई में सुधार को संस्थागत किया जाएगा और आगामी शून्य आधारित समय सारणी में शामिल किया जाएगा।

भारतीय रेलवे ने कोविड-19 का उपयोग चौतरफा क्षमता और प्रदर्शन में सुधार करने के रूप में किया है।

***

एमजी/एएम/डीजे/डीसी



(Release ID: 1663332) Visitor Counter : 134