रक्षा मंत्रालय

भारतीय वायु सेना के उन्नत हल्के हेलीकाप्टर द्वारा एहतियाती लैंडिंग

Posted On: 08 OCT 2020 4:07PM by PIB Delhi

भारतीय वायु सेना का एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, वायु सेना स्टेशन, सरसावा से एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान पर था। सरसावा से लगभग 30 नोटिकल मिल की दूरी पर, हेलिकॉप्टर में एक तकनीकी  खराबी आ गई और हवाई क्षेत्र के दक्षिण में एहतियाती लैंडिंग की। पायलटों द्वारा की गई कार्रवाई शीघ्र और सही थी। किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। एयरफोर्स स्टेशन, सरसावा से रिकवरी टीम को तुरंत भेजा गया था।

***

एमजी/एएम/एसकेएस/सीएल/एसएस
 


(Release ID: 1662798) Visitor Counter : 270