वित्‍त मंत्रालय

सरकार वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी के मध्यस्थता मामले में आये  फैसले (अवॉर्ड) का अध्ययन करेगी

प्रविष्टि तिथि: 25 SEP 2020 6:21PM by PIB Delhi

वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि मंत्रालय को अभी सूचना मिली है कि भारत सरकार के खिलाफ वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी द्वारा दायर मध्यस्थता मामले में फैसला (अवार्ड) दिया गया है। सरकार अपने कानूनी विशेषज्ञों के परामर्श से, फैसले और इसके सभी पहलुओं का सावधानीपूर्वक अध्ययन करेगी। इस तरह के परामर्श के बाद, सरकार सभी विकल्पों पर विचार करेगी और उपयुक्त फोरम के समक्ष कानूनी उपायों सहित आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लेगी। 

एमजी/एएम/जेके/एसके      

 

 


(रिलीज़ आईडी: 1659137) आगंतुक पटल : 343
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Telugu