रक्षा मंत्रालय

 ‘अभ्‍यास’ का सफल उड़ान परीक्षण

Posted On: 22 SEP 2020 5:38PM by PIB Delhi

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (हीट) का सफल उड़ान परीक्षण आज ओडिशा के अंतरिम परीक्षण रेंज, बालासोर से किया गया। परीक्षणों के दौरान, दो प्रदर्शनकारी वाहनों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। वाहन का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।

अभ्यास को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई), डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। एयर वाहन को ट्विन अंडरस्लैंग बूस्टर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है। यह एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित है और इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए एमईएमएस आधारित इनरट्रियल नेविगेशन सिस्टम (आईएनएस) है। वाहन को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए क्रमादेशित किया गया है। एयर व्हीकल की जांच लैपटॉप आधारित ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) का उपयोग करके की जाती है।

*****

एमजी/एएम/केपी/डीके



(Release ID: 1657857) Visitor Counter : 792