संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

"ब्रिक्स देशों का अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) फोरम पर दूरसंचार/ आईसीटी गतिविधियों में आपसी सहयोग जारी": संजय धोत्रे


ब्रिक्स संचार मंत्रियों की छठी बैठक आज आभासी प्रारूप में संपन्न

ब्रिक्स देशों के बीच कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आईसीटी की भूमिका, आईसीटी के उपयोग में विश्वास एवं सुरक्षा का निर्माण, बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को पहुंच एवं कनेक्टिविटी प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने पर व्यापक सहमति

Posted On: 17 SEP 2020 8:20PM by PIB Delhi

श्री संजय धोत्रे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा राज्यमंत्री, भारत सरकार  ने 17 सितंबर, 2020 को आभासी प्रारूप में आयोजित ब्रिक्स संचार मंत्रियों की छठी बैठक में  भारत की ओर से भाग लिया। इस बैठक की मेजबानी रूस के डिजिटल विकास, संचार एवं मास मीडिया के उपमंत्री श्री मैक्सिम पारशिन ने की। इस बैठक में फेडरेटिव रिपब्लिक ऑफ ब्राजील के संचार मंत्री श्री फैबियो सालुस्टीनो मेसक्विटा डी फारिया, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के उद्योग एवं आईटी मंत्री श्री शियाओ याक़िंग तथा दक्षिण अफ्रीका गणराज्य की संचार, दूरसंचार एवं डाक सेवाओं की मंत्री सुश्री स्टेला टेम्बिसा नडाबेनी-अब्राहम्स ने अपने–अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया।

बैठक में ब्रिक्स देशों के बीच कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में आईसीटी की भूमिका, आईसीटी के उपयोग में विश्वास एवं सुरक्षा का निर्माण, बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों के साथ–साथ दिव्यांग व्यक्तियों के समूहों को पहुंच एवं कनेक्टिविटी प्रदान करने तथा सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में डिजिटल अर्थव्यवस्था की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने पर एक व्यापक सहमति बनी।

श्री संजय धोत्रे ने कोविड-19 योद्धाओं के रूप में काम करने के लिए दूरसंचार नेटवर्क की मैदानी शक्ति एवं प्रबंधकों की सराहना की। मंत्री ने कोविड के प्रबंधन में भारत सरकार द्वारा उठाये गये आरोग्य सेतु ऐप, कोविड क्वारंटीन अलर्ट प्रणाली (सीक्यूएएस), कोविड सावधान, अपने घर वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के आवागमन की सुविधा, घर से काम करने एवं घर से सीखने की सुविधा के लिए किफायती वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग उपायों के सांस्थानिक विकास जैसे आईसीटी आधारित कदमों पर भी प्रकाश डाला।

श्री संजय धोत्रे ने "डिजिटल इंडिया"- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा भारत को एक डिजिटल समावेशी और सशक्त समाज, जिसमेँ डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले, में बदलने के लिए शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम- के तहत दूरसंचार एवं आईसीटी के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों के बारे में भी ब्रिक्स देशों के साथ जानकरियां साझा की। उन्होंने स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए नवीन पीपीपी मॉडल के माध्यम से 250,000 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली "भारतनेट" परियोजना  और उत्तर पूर्व के पहाड़ी क्षेत्रों तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के दूरदराज के द्वीपों को जोड़ने वाली अन्य परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। मंत्री ने व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा से संबंधित भारत सरकार की पहलों का भी जिक्र किया।

ब्रिक्स संचार मंत्रियों की बैठक हर साल इसके सदस्य देशों यानी ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की घूर्णन अध्यक्षता के तहत होती है। भारत 2021 में अपनी मेजबानी में आयोजित होने वाली ब्रिक्स संचार मंत्रियों की अगली बैठक की अध्यक्षता करेगा।

******

एमजी/एएम/आर/एसएस



(Release ID: 1655962) Visitor Counter : 236