नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

बिजली मंत्री ऑनलाइन मंच के माध्यम से आरियाज (एआरईएएस) के छठे स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए


समारोह के दौरान आरियाज (एआरईएएस) की वेबसाइट और टेलीफोन निर्देशिका लॉन्च की गई

श्री आर.के.सिंह ने आरियाज (एआरईएएस) से अक्षय ऊर्जा के फायदों के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया


बढ़ती मांग और अधिक विनिर्माण केंद्रों के साथ अक्षय ऊर्जा भंडारण की कीमतें कम हो जाएंगी :  श्री आर. के. सिंह



रात-दिन अक्षय ऊर्जा के लिए आरपीओ रखने का प्रस्ताव जिससे अक्षय ऊर्जा के भंडारण को बढ़ावा मिलेगा : श्री आर. के. सिंह

Posted On: 28 AUG 2020 3:15PM by PIB Delhi

केंद्रीय बिजली और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री और एसोसिएशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसीज ऑफ स्टेट्स (एआरईएएस) के पदेन संरक्षक श्री आर.के.सिंह ने ऑनलाइन मंच के माध्यम से 27 अगस्त, 2020 को एआरईएएस के 6वें स्थापना दिवस के समारोह में शामिल हुए। उन्होंने एआरईएएसकी वेबसाइट www.areas.org.inलॉन्च की और एआरईएएस की टेलीफोन निर्देशिका भी जारी की।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MXX8.jpg

 

 

अक्षय ऊर्जा के भविष्य के बारे में जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि अक्षय ऊर्जा आज आर्थिक रूप से व्यवहार्य है। इसमें आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है और वो है भंडारण। भंडारण की लागत समय के साथ कम होती जाएगी। हमें मांग में वृद्धि और अधिक विनिर्माण सुविधाओं को लगाकर भंडारण की कीमतों में कमी लानी चाहिए। भंडारण की कीमतें एक बार घट गईं तो अक्षय ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ेगी। भविष्य की अधिक से अधिक परियोजनाओं में अक्षय ऊर्जा का भंडारण होगा। मैं रात दिन पूरे चौबीस घंटे अक्षय ऊर्जा के लिए आरपीओ का प्रस्ताव रखता हूं जो भंडारण को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि एआरईएएस को मिशन के रूप में अक्षय ऊर्जा के जरिए बिजली के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले होर्डिंग्स, रेडियो / टीवी स्पॉट सहित संचार योजना शुरू करने जैसी गतिविधियां चलानी चाहिए। हमें लोगों को इस बारे में जागरूक करना होगा कि अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल से बिजली पर उनके खर्च में कमी आएगी और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। इसके लिए मंत्रालय एआरईएएस को अतिरिक्त फंड प्रदान कर सकता है। एआरईएएस को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तीन महीने में कम से कम एक बार मंथन सत्रों का आयोजन करना चाहिए और इसमें संभावित नवीन समाधान ढूंढने चाहिए।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ZH0F.jpg

 

 

एसोसिएशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसिस ऑफ़ स्टेट्स (एआरईएएस) का गठन एमएनआरई की पहल पर आपस में बातचीत करने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने केलिए किया गया है। इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकियों और योजनाओं / कार्यक्रमों के बारे में अपनी सर्वोत्तम कार्य पद्धतियों और ज्ञान को साझा करना भी है। एआरईएएस का पंजीकरण 27 अगस्त 2014 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत किया गया। केंद्रीय नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्री एआरईएएस के संरक्षक और एमएनआरई के सचिव इसके पदेन अध्यक्ष हैं। सभी एसएनए (राज्य नोडल एजेंसियां) इस एसोसिएशन के सदस्य हैं।

 

एसएनए (राज्य नोडल एजेंसियों) के बीच आपसी बातचीत और अनुभव तथा जानकारी के आदान-प्रदान के महत्व को ध्यान में रखते हुए एआरईएएस को फिर से मज़बूत करने के लिए कदम उठाए गए हैं। पिछले दो महीनों के दौरान चार बैठकों / कार्यशालाओं का आयोजन ऑनलाइन मंच के माध्यम से किया गया है। एआरईएएस के उचित कार्य संचालन के लिए 30 जुलाई, 2020 को आयोजित बैठक में इसके जनरल बॉडी द्वारा उपाध्यक्ष और कार्यकारी समिति का चयन किया गया।

*****

एमजी/एएम/एके/डीए

 



(Release ID: 1649275) Visitor Counter : 222