पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय

अगले 5 दिनों के दौरान देश के मध्य भागों में तेज बारिश होने की संभावना


19 अगस्त को ओडिशा, 19 और 20 अगस्त को छत्तीसगढ़, 20 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश; 21 और 22 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश; 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और 22 अगस्त तथा 23 अगस्त को गुजरात राज्य में बहुत भारी बारिश होने की संभावना

19 अगस्त को जम्मू संभाग; 19 और 20 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा 19 अगस्त, 2020 को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना

Posted On: 19 AUG 2020 7:49PM by PIB Delhi

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र/ क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र, नई दिल्ली के अनुसार :

  • उत्तरी तटीय ओडिशा और इसके पड़ोस में एक बेहद कम दबाव क्षेत्र बन रहा है। इसके अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ने और डिप्रेशन में परिवतर्तित होने की संभावना है। ट्रोपोस्फेरिक स्तरों पर लगभग 18 डिग्री उत्‍तरी अक्षांश के साथ एक पूर्व-पश्चिम शीयर जोन पूरे मध्य भारत में अपटतीय गर्त बना रहा है।
  • उपरोक्त मौसम संबंधी परिस्थितियों के प्रभाव में, 19 अगस्त को ओडिशा, 19 और 20 अगस्त को छत्तीसगढ़, 20 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश; 21 और 22 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश; 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और 22 अगस्त तथा 23 अगस्त को गुजरात राज्य में व्यापक रूप से बहुत भारी बारिश  (20 सेमी ) होने की संभावना है।
  • मानसून गर्त सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के करीब है। अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके अपने सामान्य स्थिति के दक्षिण में और सक्रिय होने की बहुत संभावना है।
  • उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में अरब सागर से आने वाली तेज नम दक्षिण पश्चिमी हवाओं के अगले 2 दिनों के दौरान जारी रहने की संभावना है।
  • उपरोक्त मौसम संबंधी परिस्थितियों के प्रभाव में, 19 अगस्त को जम्मू संभाग; 19 और 20 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा 19 अगस्त, 2020 को पश्चिम उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

ओडिशा, मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में बारिश की वजह से निम्न हालात पैदा हो सकते हैं:

  • स्थानीय सड़कों पर बाढ़ जैसा पानी, निचले इलाकों में जलभराव और मुख्य रूप से शहरी इलाकों के अंडरपासों को बंद करना।
  • भारी बारिश के कारण दृश्यता में भी कुछ समय के लिए कमी आने के आसार।
  • बड़े शहरों में सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात में व्यवधान, जिससे यात्रा के समय में बढ़ोत्तरी होने होगी।
  • कच्ची सड़कों को मामूली नुकसान।
  • कमजोर इमारतों को नुकसान की संभावनाएं।
  • स्थानीय स्तर पर भूस्खलन
  • भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
  • इसकी वजह से कुछ नदियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं (नदी बाढ़ के लिए कृपया केंद्र जल आयोग की वेबसाइट देखें (http://www.cwc.gov.in/)

जिला स्तर पर चेतावनी के लिए राज्य स्तर पर आईएमडी के मौसम विज्ञान केन्द्रों/क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्रों की वेबसाइट  (https://mausam.imd.gov.in/imd_latest/contents/depboxalweb.php) और राष्ट्रीय वेबसाइट (https://mausam.imd.gov.in/) पर जाएं।

सुझाई गई कार्रवाई

  • अपने गंतव्य के लिए जाने से पहले अपने मार्ग पर यातायात (ट्रैफिक) की स्थिति की जाँच करें।
  • इस संबंध में जारी की किए गए हर तरह के यातायात निर्देशों का पालन करें।
  • उन क्षेत्रों में जाने से बचें, जहां जल भराव समस्या का पैदा होती है।
  • कमजोर भवनों में रहने से बचें।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GDFS.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002N6P3.jpg

 

भारी वर्षा:  64.5-115.5 एमएम/दिन; छिटपुट वर्षा, भारी वर्षा: 115.6-204.4 एमएम/दिन, अत्यधिक भारी बारिश: 204.5 एमएम/दिन के बराबर या उससे अधिक

ज्यादा जानकारी और अनुमान के लिए आईएमडी, नई दिल्ली की वेबसाइट पर जाएं : http://www.mausam.imd.gov.in

जिला स्तर पर चेतावनी के लिए राज्य स्तर पर आईएमडी के मौसम विज्ञान केन्द्रों/क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्रों की वेबसाइट पर जाएं।

बिजली कड़कने की चेतावनी के लिए दामिनी ऐप पर जाएं।

*****

एमजी/एएम/केजे



(Release ID: 1647158) Visitor Counter : 192


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil