रक्षा मंत्रालय

सैन्य कर्मियों के लिए मानद आयोग

प्रविष्टि तिथि: 14 AUG 2020 1:15PM by PIB Delhi

74वें स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर मानद आयोगों से सम्मानित किए गए सेना के जवानों की सूची इस ई-मेल के साथ संलग्न है।

नोट: - स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर सम्मानित सभी मानद कैप्टन और मानद लेफ्टिनेंट उम्मीदवारों को सक्रिय सूची में शामिल करने के लिए सूची तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। हालांकि, इस सूची को मानद आयोग के दावे के अधिकार के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। मानद आयोग प्रदान करने का अंतिम अधिकार भारत की मसौदा राजपत्र अधिसूचना है, जिसे संबंधित रिकॉर्ड कार्यालयों या मुख्यालय कमांड से प्राप्त किया जा सकता है।

संलग्न फाइल

कर्नल अमन आनंद

जन संपर्क अधिकारी (सेना)

****.

एमजी/एएम/एसएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1645738) आगंतुक पटल : 519
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Tamil , Telugu