संघ लोक सेवा आयोग

यूपीएससी के नवनियुक्त चेयरमैन प्रो. (डॉ.) प्रदीप जोशी ने केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से की औपचारिक मुलाकात

Posted On: 09 AUG 2020 8:25PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नवनियुक्त चेयरमैन प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी ने आज केन्द्रीय उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास (डीओएनईआर) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से शिष्टाचारवश भेंट की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1ISEQ.JPG

यह शुक्रवार को प्रतिष्ठित आयोग के प्रमुख के रूप में कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद जोशी की केन्द्रीय मंत्री के साथ पहली मुलाकात थी।

गौरतलब है कि प्रो. जोशी उत्कृष्ट कार्यकाल के साथ एक प्रमुख शिक्षाविद रहे हैं,जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (एनआईईपीए) के निदेशक, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन सहित कई प्रमुख पदों पर रहे हैं। प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और शोधकर्ता होने के साथ ही उनके पास विभिन्न विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय संस्थानों में शिक्षण का 28 वर्ष का अनुभव है। उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से 1981 में वाणिज्य में पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।

यूपीएससी के चेयरमैन के रूप में सफल और उत्पादक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने विश्वास प्रकट किया कि प्रो. जोशी की शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाली और उनके जैसी विद्वान शख्सियत की सेवाएं आयोग के कामकाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने में सहायक होंगी।

*****

एमजी/एएम/एमपी/एसएस



(Release ID: 1644687) Visitor Counter : 285