राष्ट्रपति सचिवालय

राष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Posted On: 31 JUL 2020 5:26PM by PIB Delhi

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा  “ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।

आइए, हम सब कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी नियमों और दिशा-निर्देशों के पालन के संकल्प को दोहराएं। इसके साथ, इस त्योहार पर, खुशियों को साझा करें और परस्पर सौहार्द को बढ़ावा दें। 

राष्ट्रपति के संदेश को हिंदी में देखने के लिए यहां क्लिक करें-

****

एसजी/एएम/एसके



(Release ID: 1642614) Visitor Counter : 290