स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 पर अपडेट


स्‍वस्‍थ होने की दर सुधरकर 47.76% हुई

Posted On: 31 MAY 2020 3:15PM by PIB Delhi

भारत सरकार कोविड-19 की रोकथाम, उसे फैलने से रोकने और उसके प्रबंधन के लिए एक श्रेणीबद्ध, पूर्व-नियोजित और व्‍यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से, राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ कई कदम उठा रही है। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है। 

पिछले 24 घंटों में 4,614 मरीजों का इलाज हो चुका है। अब तक कुल 86,983 लोग ठीक हो चुके हैं। इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की कुल दर 47.76% हो गई है।सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 89,995 है।

कोविड-19 संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देश और सलाह के लिए नियमित रूप से देखें:https://www.mohfw.gov.in/और @MoHFW_INDIA

कोविड-19 संबंधी तकनीकी सवाल इस पर technicalquery.covid19[at]gov[dot]in और अन्‍य सवाल ncov2019[at]gov[dot]in और @CovidIndiaSevaपर भेजे जा सकते हैं। 

कोविड-19 के बारे में किसी भी सवाल के लिए, कृपया स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के हेल्‍पलाइन नम्‍बर : +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री)पर सम्‍पर्क करें। कोविड-19 पर राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के हेल्‍पलाइन नम्‍बरों की सूची इस पर उपलब्‍ध है https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf .

 

****

एसजी/एएम/केपी
 


(Release ID: 1628156) Visitor Counter : 414