रक्षा मंत्रालय

भारतीय वायुसेना के डोर्नियर विमान के साथ हुआ मामूली हादसा

प्रविष्टि तिथि: 30 APR 2020 7:49PM by PIB Delhi

30 अप्रैल 2020 को, एक डोर्नियर विमान की पालम हवाई अड्डे से नियमित उड़ान भरने की योजना थी। टेक ऑफ की शुरुआत करने के दौरान, विमान के टायर से हवा निकलने का अनुभव प्राप्त हुआ। विमान के कप्तान ने टेक ऑफ को निरस्त करने का तुरंत और सही निर्णय लिया। विमान और विमान में सवार चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है। विमान को भारतीय वायुसेना के तकनीकी दल द्वारा तुरंत रनवे से हटा लिया गया।

 

एएम/एके-


(रिलीज़ आईडी: 1619801) आगंतुक पटल : 464
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil , Telugu