उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

एफसीआई ने ‘कोविड-19 लॉकडाउन’ के दौरान देश भर में खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की


आज 69 रेल रेक की लोडिंग हुई, 24 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक कुल 477 रेक के जरिए लगभग 13.36 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की ढुलाई हुई है  

Posted On: 03 APR 2020 6:23PM by PIB Delhi

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) लॉकडाउन अवधि के दौरान पूरे देश में गेहूं और चावल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। एफसीआई न केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत प्रति लाभार्थी प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न की आवश्यकता को पूरा करने के लिए, बल्कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना’ के तहत 81.35 करोड़ लोगों को अगले 3 माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अन्‍न की आपूर्ति सहित किसी भी अतिरिक्त मांग को भी पूरा करने के लिए हर तरह से तैयार है। 2 अप्रैल 2020 तक एफसीआई के पास 56.24 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) खाद्यान्न (30.64 एमएमटी चावल और 24.6 एमएमटी गेहूं) है।

एफसीआई मुख्‍यत: रेल मार्ग के जरिए पूरे देश में गेहूं और चावल की आपूर्ति की गति तेज करके खाद्यान्न की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम है। आज यानी 3 अप्रैल 2020 को कुल 69 रेक की लोडिंग की जा रही है जिनके जरिए लगभग 1.93 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) खाद्यान्न का स्‍टॉक ले जाया जा रहा है। 24 मार्च 2020 को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक एफसीआई ने कुल 477 रेक के जरिए राज्‍यों से लगभग 13.36 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की ढुलाई की है 

 

क्र.सं.

राज्‍य

चावल

गेहूं

कुल

 

 

रेक की संख्‍या

मात्रा (एलएमटी में)

रेक की संख्‍या

मात्रा (एलएमटी में)

रेक की संख्‍या

मात्रा (एलएमटी में)

1

पंजाब

114

3.19

108

3.02

222

6.22

2

हरियाणा

34

0.95

59

1.65

93

2.60

3

उत्तराखंड

6

0.17

0

0

6

0.17

4

आंध्र प्रदेश

15

0.42

0

0

15

0.42

5

तेलंगाना

53

1.48

0

0

53

1.48

6

मध्य प्रदेश

0

0

33

0.92

33

0.92

7

छत्तीसगढ़

28

0.78

0

0

28

0.78

8

ओडिशा

27

0.76

0

0

27

0.76

 

कुल

277

7.76

200

5.60

477

13.36

 

लॉकडाउन की अवधि के दौरान खाद्यान्न के आगमन का राज्यवार विवरण निम्नानुसार है:

क्र.सं.

राज्‍य

चावल

गेहूं

कुल

 

 

रेक की संख्‍या

मात्रा (एलएमटी में)

रेक की संख्‍या

मात्रा (एलएमटी में)

रेक की संख्‍या

मात्रा (एलएमटी में)

1

बिहार

47.5

0.38

13.5

1.33

61

1.71

2

झारखंड

6

0.71

25.5

0.17

31.5

0.88

3

ओडिशा

1

0

0

0.03

1

0.03

4

पश्चिम बंगाल

48

0.08

3

1.34

51

1.43

5

पूर्वोत्‍तर

2.75

0.93

33.25

0.08

36

1.01

6

जम्मू-कश्मीर

0

0.08

3

0

3

0.08

7

राजस्थान

1

0

0

0.03

1

0.03

8

यूपी

49

0.31

11

1.37

60

1.68

9

उत्तराखंड

2

0

0

0.06

2

0.06

10

तेलंगाना

2

0

0

0.06

2

0.06

11

कर्नाटक

6

1.04

37

0.17

43

1.20

12

केरल

5

0.56

20

0.14

25

0.70

13

तमिलनाडु

2

0.67

24

0.06

26

0.73

14

गुजरात

13

0.48

17

0.36

30

0.84

15

महाराष्ट्र

8

0.50

18

0.22

26

0.73

 

कुल

193.3

5.75

205.3

5.41

398.5

11.16

****

एएम/आरआरएस- 6451                                 


(Release ID: 1610856) Visitor Counter : 308