स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
सीओवीआईडी-19 पर अपडेट : दो और पॉजिटिव मामलों का पता चला है
प्रविष्टि तिथि:
02 MAR 2020 2:28PM by PIB Delhi
सीओवीआईडी-19 के एक पॉजिटिव मामले का नई दिल्ली में पता चला है और एक मामला तेलंगाना में सामने आया है। दिल्ली का व्यक्ति इटली की यात्रा से आया है, जबकि तेलंगाना का व्यक्ति दुबई की यात्रा से आया है। इनकी यात्राओं के अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है।
दोनों रोगियों की हालत स्थिर है और उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।।
***.
एएम/आईपीएस/एसएस-6052
(रिलीज़ आईडी: 1604830)
आगंतुक पटल : 458