पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

भारत और पुर्तगाल के बीच समुद्री परिवहन और बंदरगाहों के क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर

प्रविष्टि तिथि: 14 FEB 2020 4:17PM by PIB Delhi

पुर्तगाल गणराज्य के साथ आज एक समझौता हो जाने के साथ ही, दोनों देशों के बीच मालवाहक बेड़ों के बेहतर संचालन, अंतर्राष्ट्रीय संगठन संस्थानों के साथ सामंजस्य और एकीकरण के लिए सहयोग, समुद्री और बंदरगाह गतिविधियाँ मंचों और सम्मेलनों के लिए समुद्री परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहयोग का मार्ग खुलेगा।

यह दोनों देशों को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों तक पहुंच को समन्वित करने में मदद करेगा ताकि इस समझौते के उद्देश्यों को मजबूत किया जाता था।

******

एस.शुक्‍ला/एएम/केपी/डीए- 5752


(रिलीज़ आईडी: 1603243) आगंतुक पटल : 305
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Gujarati