स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
नोवेल कोरोनावायरस पर अपडेटः केरल में तीसरा मामला
प्रविष्टि तिथि:
03 FEB 2020 12:13PM by PIB Delhi
केरल में नोवेल कोरोनावायरस के तीसरे मरीज का पता लगा है। इस मरीज ने चीन के वुहान की यात्रा की थी।
मरीज में नोवेल कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं और अस्पताल में उसे अलग वार्ड में रखा गया है।
मरीज की हालत स्थिर है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है।
***
सुनील शुक्ला/एकेपी/एमएस-5577
(रिलीज़ आईडी: 1601733)
आगंतुक पटल : 420