महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार-2020 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Posted On: 12 SEP 2019 12:43PM by PIB Delhi

महिला एंव बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार-2020 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 तक बढ़ा दी है। पुरस्‍कारों के लिए नामित व्‍यक्तियों से संबधित प्रविष्टियां वेब पोर्टल www.nca-wcd.nic.in पर ऑन लाइन जमा करनी होंगी। देश के मेधावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए महिला एंव बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दो श्रेणियों, बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार के अंतर्गत दिया जाता है।

बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य उन बच्चों को मान्यता प्रदान करना है जिन्होंने नवाचार, विद्वता, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं, जबकि बाल कल्याण पुरस्कार के जरिए ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों को मान्यता दी जाती है, जिन्‍होंने बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्र में बच्चों की सेवा के लिए एक उत्कृष्ट योगदान दिया है।

 पुरस्‍कारों से संबंधित विस्‍तृत दिशानिर्देश www.nca-wcd.nic.in पर उपलब्‍ध हैं।

ये पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा हर साल गणतंत्र दिवस के पहले वाले सप्ताह में दिए जाते हैं। 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले पुरस्‍कार विजेताओं को प्रधान मंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जाता है 

  

****

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एमएस/एनआर– 2975

 



(Release ID: 1584829) Visitor Counter : 358