वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

श्री पीयूष गोयल ने वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पद का कार्यभार संभाला   

Posted On: 31 MAY 2019 3:43PM by PIB Delhi

               श्री पीयूष गोयल वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पद का कार्यभार संभालते हुए

      केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। उनके साथ पूर्व वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु भी थे।

इस अवसर पर श्री पीयूष गोयल ने कहा कि श्री सुरेश प्रभु जैसे विचारक का स्‍थान ग्रहण करते हुए वे बेहद अनुगृहित हैं और वे मंत्रालय के कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वाणिज्‍य और उद्योग से संबंधित सभी मामलों का अध्‍ययन करेंगे और तत्‍काल ध्‍यान देने की आवश्‍यकता वाले मुद्दों से निपटने के लिए खुद को तैयार करेंगे।  

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/आरके/एसकेपी–1335

 

***


(Release ID: 1572928) Visitor Counter : 282