रक्षा मंत्रालय
डीआरडीओ ने आकाश- एमके -1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
प्रविष्टि तिथि:
27 MAY 2019 9:03PM by PIB Delhi
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 25 और 27 मई, 2019 को आईटीआर, चांदीपुर, ओडिशा से आकाश- एमके-1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। आकाश- एमके -1 मौजूदा आकाश मिसाइल का एक उन्नत संस्करण है जो स्वदेशी तकनीक से लैस है। आकाश- एमके -1 एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जो हवाई लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगा सकती है। आकाश हथियार प्रणाली में कमांड संचालन और सक्रिय टर्मिनल संचालन दोनों का संयोजन है। मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा कर लिया गया है।
***
आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/केजे –1302
(रिलीज़ आईडी: 1572710)
आगंतुक पटल : 453