प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रेमियों को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 29 AUG 2018 9:42AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बधाई। हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। मैं लोगों से आह्वाहन करता हूं कि वे खेलों को और स्वस्थ बनाये रखने वाले क्रिया-कलापों को प्राथमिकता दें जो कि एक स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में योगदान देंगे।

मैं उन सभी का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने विभिन्न खेल आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनके कठोर परिश्रम और संकल्प से कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। यह वर्ष खेल जगत के लिये काफी सफल रहा है क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2018 और राष्ट्रमण्डल खेलों सहित विभिन्न प्रतियोगताओं में बेहतर प्रदर्शन किया है।

***

वीके/एएम/केटी/डीके – 10036


(रिलीज़ आईडी: 1544204) आगंतुक पटल : 453
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam