पंचायती राज मंत्रालय
राष्ट्रीय आदर्श युवा ग्राम सभा पुरस्कार कल नई दिल्ली में प्रदान किए जाएंगे
युवा नेतृत्व वाली सहभागी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एमवाईजीएस पुरस्कार
प्रविष्टि तिथि:
27 JAN 2026 5:45PM by PIB Delhi
पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय (विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) और जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से, 28 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में मॉडल युवा ग्राम सभा (एमवाईजीएस) के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन करेगा। केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, मॉडल युवा ग्राम सभा पहल की परिवर्तनकारी यात्रा का दस्तावेजीकरण करने वाले एक विस्तृत संकलन का भी विमोचन किया जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय, विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, नवोदय विद्यालय समिति और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी इस समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह देश भर में आयोजित ग्राम सभाओं और ग्राम पंचायत की कार्यवाही के अनुकरण में भाग लेने वाले 619 जवाहर नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के 28,000 से अधिक छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाएगा। इस कार्यक्रम में विजेता विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों सहित लगभग 900 प्रतिभागी, पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि और एमवाईजीएस पहल से जुड़े प्रमुख हितधारक भी भाग लेंगे।
उद्घाटन सत्र सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, ऊना (हिमाचल प्रदेश) और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, कोसंबुडा (छत्तीसगढ़) द्वारा ग्राम सभा का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के अनुभवात्मक शिक्षण पर प्रकाश डाला जाएगा। वहीं, दोपहर 2:30 बजे शुरू होने वाले पुरस्कार समारोह में 73वें संवैधानिक संशोधन के तहत परिकल्पित त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली की उत्कृष्ट समझ के लिए विजेता विद्यालयों और छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
एमवाईजीएस पर बैकग्राउंडर : https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2184163®=3&lang=2
एमवाईजीएस पहल के शुभारंभ पर प्रेस विज्ञप्ति : https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2184325®=3&lang=2
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2219280)
आगंतुक पटल : 144