प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगम के विकास पर बल देते हुए अपने विचार साझा किए
इससे सांस्कृतिक बंधनों को सुदृढ़ और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को परिपुष्ट बनाने में सहायता मिलेगी
प्रविष्टि तिथि:
15 JAN 2026 9:36AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पोंगल के शुभ अवसर पर काशी तमिल संगम की उल्लेखनीय प्रगति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से यह पहल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक जीवंत मंच बन गई है और यह भारत की विविधता में एकता का महोत्सव मनाते हुए परंपराओं, भाषाओं और समुदायों को जोड़ती है।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में सोमनाथ की अपनी हाल की यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने नागरिकों से बातचीत की, जिन्होंने काशी तमिल संगम और सौराष्ट्र तमिल संगम जैसी पहलों की सराहना की।
श्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में कहा:
"सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान सोमनाथ की अपनी हाल की यात्रा में, मैंने उन लोगों से भेंट की जिन्होंने काशी तमिल संगम और सौराष्ट्र तमिल संगम जैसे प्रयासों की सराहना की। आज, पोंगल के विशेष अवसर पर, मैंने काशी तमिल संगम की प्रगति और यह किस प्रकार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को परिपुष्ट करता है, इस पर अपने विचार साझा किए।"
https://www.narendramodi.in/kashi-tamil-sangamam-and-a-tribute-to-ek-bharat-shreshtha-bharat
हाल ही में मुझे #सोमनाथस्वाभिमानपर्व के सिलसिले में सोमनाथ जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान मेरी मुलाकात उन लोगों से भी हुई जिन्होंने काशी-तमिल संगम और सौराष्ट्र-तमिल संगम के प्रयासों की बहुत सराहना की। आज, पोंगल के विशेष अवसर पर, मैंने काशी-तमिल संगम की अब तक की यात्रा और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए हैं …
https://www.narendramodi.in/hi/kashi-tamil-sangamam-and-a-tribute-to-ek-bharat-shreshtha-bharat
“சோம்நாத் சுயமரியாதைப் பெருவிழாவை முன்னிட்டு #SomnathSwabhimanParv அண்மையில் நான் சோம்நாத்திற்குச் சென்றிருந்தபோது, நான் சந்தித்த மக்கள், காசி தமிழ் சங்கமம், சௌராஷ்ட்ர தமிழ் சங்கமம் போன்ற முயற்சிகளைப் பாராட்டினார்கள். இன்று சிறப்புமிக்க பொங்கல் பண்டிகையின் போது, காசி தமிழ் சங்கமத்தின் வளர்ச்சி குறித்தும், 'ஒரே பாரதம் உன்னத பாரதத்தின்' உணர்வை அது எவ்வாறு வலுப்படுத்துகிறது என்பது பற்றியும் எனது கருத்துக்களைப் பரிமாறிக் கொண்டேன்.
https://www.narendramodi.in/ta/kashi-tamil-sangamam-and-a-tribute-to-ek-bharat-shreshtha-bharat”
****
पीके/केसी/एसएस/वाईबी
(रिलीज़ आईडी: 2214819)
आगंतुक पटल : 150