गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गन्ने का FRP ₹355 प्रति क्विंटल करने और मेघालय के मावलिंग्खुंग से असम के पंचग्राम तक 4-लेन ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग को मंजूरी देने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया

मोदी सरकार के इस निर्णय से लगभग 5 करोड़ गन्ना किसान और उनके परिवारों के साथ-साथ चीनी मिलों में कार्यरत लगभग 5 लाख श्रमिक भी लाभान्वित होंगे

गन्ना उत्पादकों की समृद्धि और उनकी आय में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध मोदी जी का यह निर्णय किसानों के जीवन को और अधिक बेहतर और सुगम बनाएगा

गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास सदैव मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

यह निर्णय परिवहन को सुरक्षित और निर्बाध बनाकर भारत की अष्टलक्ष्मी के लिए विकास का एक नया तीव्र मार्ग खोलेगा

Posted On: 30 APR 2025 8:21PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) ₹355 प्रति क्विंटल करने और मेघालय के मावलिंग्खुंग (Mawlyngkhung) से असम के पंचग्राम  (Panchgram) तक 4-लेन ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग को मंजूरी देने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ‘X’ पर अपनी पोस्ट में कहा “गन्ना किसानों को मोदी सरकार का उपहार! आज केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2025-26 के लिए गन्ने का FRP ₹355 प्रति क्विंटल निर्धारित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से लगभग 5 करोड़ गन्ना किसान और उनके परिवारों के साथ-साथ चीनी मिलों में कार्यरत लगभग 5 लाख श्रमिक भी लाभान्वित होंगे। गन्ना उत्पादकों की समृद्धि और उनकी आय में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध मोदी जी का यह निर्णय किसानों के जीवन को और अधिक बेहतर और सुगम बनाएगा।

एक अन्य पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास सदैव मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मेघालय के मावलिंग्खुंग (Mawlyngkhung) से असम के पंचग्राम  (Panchgram) तक 4-लेन ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग को मंजूरी मिलने पर पूर्वोत्तर के हमारे बहनों और भाइयों को बधाई। यह निर्णय परिवहन को सुरक्षित और निर्बाध बनाकर भारत की अष्टलक्ष्मी के लिए विकास का एक नया तीव्र मार्ग खोलेगा। इस गेम-चेंजिंग निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार।

*****

आरके/वीवी/आरआर



(Release ID: 2125607) Visitor Counter : 48