सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्रेलर सृजन प्रतियोगिता के माध्यम से रचनात्मकता को बढ़ावा; रचनाकारों को नेटफ्लिक्स की विस्तृत सामग्री लाइब्रेरी से आकर्षक ट्रेलर विकसित करने का मौका मिलेगा

अब तक 3200 से अधिक पंजीकरण के साथ प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर है, जो महत्वाकांक्षी रचनाकारों और पेशेवरों के लिए 31 मार्च की समय-सीमा से पहले इसका फायदा उठाने का अवसर है

ट्रेलर सृजन प्रतियोगिता के दिल्ली रोड शो ने जीटीबी4सीईसी में रचनात्मकता को बढ़ावा दिया; नवोदित फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित किया

Posted On: 03 FEB 2025 5:46PM by PIB Delhi

ट्रेलर सृजन प्रतियोगिता दिल्ली रोड शो पिछले सप्ताह गुरुतेग बहादुर चतुर्थ शताब्दी इंजीनियरिंग कॉलेज (जीटीबी4सीईसी) में आयोजित किया गया। यह राष्ट्रव्यापी ट्रेलर सृजन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले तक चलने वाले रोड शो की श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण पड़ाव था।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ तथा रीस्किल द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में रचनात्मक भागीदार के रूप में नेटफ्लिक्स तथा शैक्षणिक भागीदार के रूप में जीटीबी4सीईसी को शामिल किया गया। इस पहल ने प्रतिभागियों को कहानी कहने और वीडियो संपादन की कला सीखने के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान किया।

रचनात्मकता और नवाचार के लिए एक मंच

रचनात्मकता को उजागर करना: ट्रेलर सृजन प्रतियोगिता, विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 के भाग के रूप में रचनात्मक भागीदारी के लिए नेटफ्लिक्स फंड द्वारा संचालित, महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को प्रेरित करने और उन्हें सुसज्जित करने के लिए डिज़ाइन की गई एक प्रतियोगिता है। यह अनूठी पहल छात्रों को नेटफ्लिक्स की विस्तृत सामग्री लाइब्रेरी से आकर्षक ट्रेलर बनाने का मौका देती है। इसमें वीडियो संपादन, कहानी कहने और ट्रेलर सृजन में गहन कौशल से प्रतिभागियों को दक्ष करने के लिए 3 महीने की गहन समूह गतिविधियां शामिल थीं।

ट्रेलर सृजन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न सम्मान और पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रामाणिक ट्रेलर प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। शीर्ष 50 प्रतिभागियों को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और नेटफ्लिक्स से विशेष मान्यता के साथ-साथ उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

इसके अलावा, शीर्ष 20 प्रतियोगियों को एक ट्रॉफी, विशेष सामग्री और वेव्स में भाग लेने, अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने और उद्योग दिग्गजों के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर मिलेगा।

इसके लिए पंजीकरण जारी है और अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। अब तक, दुनिया भर से लगभग 3200 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। प्रतिभागियों में कॉलेज के छात्र यानी महत्वाकांक्षी कंटेंट क्रिएटर और वीडियो एडिटर से लेकर कामकाजी पेशेवर हैं जो अपने शौक को आगे बढ़ा रहे हैं या संपादक और क्रिएटर के रूप में अपने जारी उद्यम का उपयोग कर आवेदन कर रहे हैं।

पंजीकरण लिंक: https://reskilll.com/hack/wavesficci/signup

जीटीबी4सीईसी पर दिल्ली रोड शो

रचनात्मक प्रतिभा को प्रेरित करने और उसका पोषण करने में जीटीबी4सीईसी में दिल्ली रोड शो सहित देश भर में आयोजित रोड शो महत्वपूर्ण रहे हैं।

दिल्ली रोड शो की मुख्य बातें इस प्रकार हैः

  • व्यावहारिक कार्यशालाएं:

प्रतिभागियों को ग्रीन स्क्रीन संपादन, रंग सुधार और उन्नत वीडियो संपादन तकनीकों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

  • रचनात्मक चुनौती:

प्रतिभागियों ने दिए गए विषयों पर आधारित आकर्षक ट्रेलर तैयार किए तथा अपनी कहानी कहने और तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

  • उद्योग अंतर्दृष्टि:

विशेषज्ञों के एक पैनल ने इन ट्रेलरों का मूल्यांकन किया और प्रतिभागियों को अपने हुनर को निखारने में मदद करने के लिए बहुमूल्य फीडबैक साझा किया।

  • प्रतिभा का प्रदर्शन:

इस रोड शो में नवोदित फिल्म निर्माताओं और संपादकों की रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन हुआ तथा ग्रैंड फिनाले की तैयारी के लिए गति प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रिस्किल के वरिष्ठ वीडियो संपादक ध्रुव माथुर शामिल हुए, जिन्होंने वीडियो संपादन में अपनी विशेषज्ञता साझा की और प्रतिभागियों को कहानी कहने की तकनीक में निपुणता हासिल करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

आगे की राह

ट्रेलर सृजन प्रतियोगिता और इसके रोड शो का उद्देश्य अगली पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों की पहचान करना और उन्हें बढ़ावा देना है। इसके पूरा होने के साथ, प्रतिभागी अब वेव्स समिट के दौरान ग्रैंड फिनाले में प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली रोड शो कहानी कहने और वीडियो संपादन की बदलावकारी शक्ति का प्रमाण था, जिसने इस राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता के रोमांचक समापन के लिए एक मंच तैयार किया।

***

एमजी/आरपी/केसी/जेके/एसके



(Release ID: 2099307) Visitor Counter : 63