युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पोरबंदर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल की अगुवाई की; ओलंपियन लवलीना बोरगोहेन, पहलवान संग्राम सिंह ने समर्थन का संकल्प लिया

सेना के जवानों ने फिट इंडिया अभियान के तहत मादक द्रव्यों के खिलाफ सामाजिक अभियान को उजागर करते हुए मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से कर्तव्य पथ होते हुए विजय चौक तक साइकिल चलाई

Posted On: 05 JAN 2025 2:11PM by PIB Delhi

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज गुजरात के पोरबंदर में अपने निर्वाचन क्षेत्र उपलेटा में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल की अगुवाई की, ताकि साइकिलिंग कार्यक्रम के प्रति उत्साह को और बढ़ाया जा सके। 150 से अधिक साइकिल चालकों ने डॉ. मांडविया के पीछे म्युनिसिपल आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से उपलेटा के तालुका स्कूल क्रिकेट ग्राउंड तक 5 किलोमीटर की दूरी पूरी की।

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के तीसरे सप्ताह में ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और पूर्व राष्ट्रमंडल हैवीवेट कुश्ती चैंपियन संग्राम सिंह ने इस साइकिल आंदोलन को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया। दरअसल, पिछले महीने डॉ. मांडविया द्वारा शुरू किए जाने के बाद से यह पहल देश भर में 2500 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा चुकी है।

डॉ. मांडविया ने गुजरात में कहा, ‘‘साइकिल चलाना प्रदूषण का समाधान है। यह एक स्वास्थ्य मंत्र है। सभी को साइकिल चलाना चाहिए, क्योंकि यह व्यक्ति को फिट रखने के लिए फायदेमंद है। आप एक समूह बनाकर साथ में साइकिल चला सकते हैं। मैं सभी को फिट इंडिया वेबसाइट और ऐप पर पंजीकरण करने और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन का अनुसरण करते हुए रविवार को साइकिल चलाने के अभियान का एक हिस्सा बनने का सुझाव दूंगा। कृपया खुद को उपलेटा साइकिलिंग क्लब के सदस्य के रूप में पंजीकृत करें। जब मैं उपलेटा में रहूंगा, तो मैं भी आपके साथ साइकिल चलाऊंगा।’’

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों के बीच एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2019 में ‘फिट इंडिया’ पहल शुरू की थी।

इस सप्ताह की थीम मादक द्रव्यों के खिलाफ एक सामाजिक अभियान चलाना है, जिसके तहत संग्राम सिंह ने 500 से अधिक साइकिल सवारों का नेतृत्व किया, जिसमें भारतीय सेना के जवान, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के शिविरार्थी और वरिष्ठ अधिकारी तथा राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न साइकिलिंग क्लबों जैसे जायंट साइकिल क्लब आदि के साइकिल सवार शामिल थे। साइकिल सवार मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से कर्तव्य पथ होते हुए विजय चौक तक गए और फिर वापस आए।

संग्राम सिंह ने साइकिल चलाने से पहले कहा, ‘‘मैंने हमेशा माना है कि स्वास्थ्य ही एकमात्र धन-संपत्ति है। हमारा शरीर एक मंदिर है और हमें मादक द्रव्यों का सेवन करके अपने शरीर का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही, साइकिल चलाना फिटनेस को बेहतर करने के लिए सबसे अच्छी गतिविधियों में से एक है। अगर हमारे सेना के जवान हमारी सीमाओं की रक्षा करने से अपना कीमती समय निकालकर एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दे सकते हैं, तो हम सब भी ऐसा कर सकते हैं। मादक द्रव्यों को न कहें और रविवार को साइकिल चलाने का हिस्सा बनें।’’

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार विजेता लवलीना बोरगोहेन देश के विभिन्न हिस्सों से आए अन्य प्रतिष्ठित एथलीटों के साथ गुवाहाटी स्थित एसएआई क्षेत्रीय केंद्र से साइकिलिंग अभियान में शामिल हुईं।

इससे पहले, इस साइकिलिंग इवेंट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने हिस्सा लिया था। यह अभियान देश भर में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल तरीकों को भी बढ़ावा देता है।

युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और एमवाई भारत के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया जाता है। ये आयोजन देश भर में एसएआई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) और खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) में एक साथ होते हैं।

***

एमजी/आरपीएम/आईएम/वीके



(Release ID: 2090368) Visitor Counter : 151