प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने कुवैत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Posted On: 22 DEC 2024 6:38PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा के साथ वार्ता की।

दोनों नेताओं ने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों सहित क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कुवैती निवेश प्राधिकरण और अन्य हितधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल को ऊर्जा, रक्षा, चिकित्सा उपकरण, फार्मा, फूड पार्क आदि क्षेत्रों में नए अवसरों की तलाश के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। नेताओं ने पारंपरिक चिकित्सा और कृषि अनुसंधान में सहयोग पर भी चर्चा की। उन्होंने हाल ही में संयुक्त सहयोग आयोग (जेसीसी) पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, जनशक्ति और हाइड्रोकार्बन पर मौजूदा संयुक्त कार्यसमूहों के अतिरिक्त व्यापार, निवेश, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि, सुरक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में नए संयुक्त कार्यसमूहों की स्थापना की गई है।

वार्ता के बाद दोनो नेताओं ने द्विपक्षीय समझौतों और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए और उनका आदान-प्रदान किया। इनमें रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, खेल के क्षेत्र में सहयोग पर कार्यकारी कार्यक्रम और कुवैत के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर रूपरेखा समझौता शामिल है।

प्रधानमंत्री ने कुवैत के प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण दिया।

***

एमजी/केसी/डीवी/डीए



(Release ID: 2087068) Visitor Counter : 59