भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी उद्योग मंत्रालय को पीएलआई एसीसी योजना के तहत संचयी 10 गीगावाट ऑवर क्षमता की गीगा-स्केल एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने हेतु बोलीदाताओं के चयन के लिए वैश्विक निविदा के तहत सात बोलियां प्राप्त हुईं

इस योजना को उद्योग से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली क्योंकि प्राप्त हुई बोलियां 10 गीगावाट ऑवर की विनिर्माण क्षमता से 7 गुना अधिक थीं

पीएलआई एसीसी योजना भारत में ‘टेक्‍नोलॉजी एग्नोस्टिक एडवांस केमिस्‍ट्री सेल्स’ के निर्माण को बढ़ावा देती है

Posted On: 23 APR 2024 1:32PM by PIB Delhi

भारी उद्योग मंत्रालय को 24 जनवरी, 2024 को घोषणा की गई 10 गीगावाट एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) विनिर्माण के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) की रि-बीडिंग के लिए वैश्विक निविदा के तहत सात बोलीदाताओं से बोलियां प्राप्त हुई हैं। बोली पूर्व बैठक 12 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। सीपीपी पोर्टल पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2024 थी और तकनीकी बोलियां 23 अप्रैल, 2024 को खोली गईं।

इस निविदा के तहत 70 गीगावाट ऑवर की संचयी क्षमता के लिए बोलियां प्रस्‍तुत करने वाले बोलीदाताओं की सूची (वर्णमाला क्रम) में एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अन्वी पावर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लुकास टीवीएस लिमिटेड और वारी एनर्जीज़ लिमिटेड शामिल हैं।

मई 2021 में, मंत्रिमंडल ने 18,100 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एसीसी की पचास गीगावाट ऑवर की विनिर्माण क्षमता प्राप्त करने के लिए एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज पर राष्ट्रीय कार्यक्रम' पर टेक्‍नोलॉजी एग्नोस्टिक पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। एसीसी पीएलआई बोली का पहला दौर मार्च 2022 में संपन्न हुआ था और तीन लाभार्थी फर्मों को तीस गीगावाट ऑवर की कुल क्षमता आवंटित की गई थी। इसके अलावा, चयनित लाभार्थी फर्मों के साथ कार्यक्रम समझौते पर जुलाई 2022 में हस्ताक्षर किए गए थे।

इसके अलावा, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना 'नेशनल प्रोग्राम ऑन एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज' के तहत बोलीदाताओं की शॉर्टलिस्टिंग और चयन के लिए 24 जनवरी, 2024 को प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया था । इसके तहत, 3,620 करोड़ रुपये के अधिकतम बजटीय परिव्यय के साथ 10 गीगावाट ऑवर की कुल विनिर्माण क्षमता वाली एसीसी विनिर्माण इकाइयों की स्‍थापना की जानी है।

*****

एमजी/एआर/आईपीएस/जीआरएस



(Release ID: 2018592) Visitor Counter : 131