महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
महिला और बाल विकास मंत्रालय कल नई दिल्ली में "पोषण उत्सव- पोषण का उत्सव" कार्यक्रम आयोजित करेगा
केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी
Posted On:
28 FEB 2024 2:08PM by PIB Delhi
महिला और बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) पोषण उत्सव का आयोजन करने की तैयारी में है। यह उत्सव एक कार्टून गठबंधन के माध्यम से अच्छे पोषण के मूल्य पर महत्वपूर्ण संदेशों को प्रसारित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। इस संबंध में कल (29 फरवरी, 2024) नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान 'पोषण उत्सव पुस्तक' का विमोचन किया जाएगा। साथ ही, मंत्रालय की सहभागिता में एक कार्टून गठबंधन पोषण के लिए अपने समर्थन की घोषणा करेगा।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सह-अध्यक्ष श्री बिल गेट्स की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा महिला और बाल विकास मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम बच्चों के बीच कुपोषण से निपटने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रयासों में एक बड़ी उपलब्धि साबित होने का संकल्प रखता है। इससे बच्चों को उनके पसंदीदा कार्टून चरित्रों और अन्य आईईसी सामग्री के माध्यम से मनमोहक कहानियां सुनाकर पोषण जागरूकता में क्रांति लाने और वांछित पोषण परिणामों के लिए पूरे देश के समुदायों में सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन लाने की आशा है।
पोषण उत्सव का उद्देश्य महिला और बाल विकास मंत्रालय व अमर चित्र कथा के बीच सहयोग के माध्यम से बच्चों के बीच समग्र पोषण की पैरवी करने के लिए लोकप्रिय कार्टून चरित्रों का लाभ उठाना है।
सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक पोषण अभ्यासों को बढ़ावा देने के लिए दीनदयाल अनुसंधान संस्थान (डीआरआई) ने एक 'पोषण उत्सव पुस्तक' तैयार की है। इसमें बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने सहायता की है। यह पुस्तक भोजन पर एक एटलस के रूप में डिजाइन की गई है, जो सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जानकारी प्रदान करती है। इसका उद्देश्य प्राचीन पोषण परंपराओं को फिर से जीवित करना, ज्ञान के आदान-प्रदान और अंतर-पीढ़ीगत शिक्षण की सुविधा प्रदान करना है। यह पुस्तक देश की समृद्ध पाक विरासत और पोषण संबंधी विविधता की सराहना के लिए एक व्यापक कोष के रूप में भी काम करेगी।
*******
एमजी/एआर/एचकेपी/ डीके
(Release ID: 2009800)
Visitor Counter : 287