आयुष
azadi ka amrit mahotsav

आयुष मंत्रालय और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

भारत के 10 पॉलीक्लिनिकों में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना में आयुर्वेद को जोड़ने के लिए समझौता ज्ञापन

Posted On: 24 MAR 2023 4:53PM by PIB Delhi

आयुष मंत्रालय और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग/ईसीएचएस, रक्षा मंत्रालय (ईसीएचएस/डीओईएसडब्ल्यू) ने ओपीडी सेवा के रूप में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में आयुर्वेद को जोड़ने के लिए आज पांच वर्ष के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इन्‍हें अंबाला, मैसूर, रांची, नागपुर, भोपाल , भुवनेश्वर, चेन्नई, मेरठ, दानापुर, और एलेप्पी (अलाप्पुझा) में 10 पोलीक्‍लीनिक में स्‍थापित किया जाएगा। आयुर्वेद केन्‍द्र पहले से ही 37 छावनी अस्पतालों, एएफएमसीके 12 सैन्य अस्पतालों और एएच आरएंडआर, एएफअस्पताल हिंडन में आयुर्वेद ओपीडी और पांच ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में मौजूद हैं।

समझौता ज्ञापन पर आयुष मंत्रालय की ओर से मंत्रालय में सलाहकार (आयुर्वेद) डॉ. मनोज नेसारी और भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के एमडी मेजर जनरल एन आर इंदुरकर ने आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव श्री प्रमोद कुमार पाठक, ईसीएचएस ब्रिगेडियर जितेन्‍द्र सिंह, निदेशक (चिकित्सा)कर्नल एसी निशिल और आयुष मंत्रालय के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CHYA.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GGHV.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003V8TR.jpg

इस समझौता ज्ञापन के अनुसार स्वैच्छिक आधार पर सभी ईसीएचएस सदस्यों को शामिल करने के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों के 10 ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक/डिस्पेंसरियों में आयुर्वेद ओपीडी स्थापित किया जाएगा। मंत्रालय समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेगा और आयुर्वेद डॉक्टरों और फार्मासिस्टों को उनकी नियुक्ति के लिए सूचीबद्ध करेगा और आवश्यक आयुर्वेद दवाओं की सूची और आवश्यकता पड़ने पर कोई अन्य तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

जबकि, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग/ईसीएचएस, रक्षा मंत्रालय संबंधित पॉलीक्लिनिक में उपयुक्त स्थान पर आवश्यक बुनियादी ढांचा (कमरे/फर्नीचर/अन्य सुविधाएं) प्रदान करेगा, आयुर्वेद विशेषज्ञों, आयुर्वेद सामान्य चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को ठेके के आधार पर उनसे जुड़ेगा और दिन-प्रतिदिन के कामकाज के लिए आवश्यक सहायक कर्मचारी (प्रशासनिक, लिपिकीय और बहु-कार्य करने वाले कर्मचारी) प्रदान करेगा।

समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों मंत्रालय ओपीडी स्थापित करने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग/ईसीएचएस, रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बनाने पर सहमत हुए हैं।

आयुष मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय के विभिन्न प्रतिष्ठानों में आयुष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अपने संबंध को मजबूत किया है। 2019 के समझौता ज्ञापन के माध्यम से, आयुर्वेद ओपीडी को एएच आर एंड आर, एएफ अस्पताल हिंडन और पांच (05) ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा सुविधाओं में शुरू किया गया था। बाद में 2022 में, 37 छावनी अस्पतालों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) के 12 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केन्‍द्र शुरू करने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

****

एमजी/एमएस/एआर/केपी/डीके-



(Release ID: 1910439) Visitor Counter : 380